IND VS WI: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, ये धाकड़ विकेटकीपर अचानक हुआ टीम से बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND VS WI: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, ये धाकड़ विकेटकीपर अचानक हुआ टीम से बाहर

IND VS WI: भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, यहां भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (IND VS WI) के खिलाफ 3 टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से 16 जुलाई तक खेला जाएगा. इसके बाद 18 जुलाई से 23 जुलाई तक दूसरा टेस्ट मैच होगा. इस बीच टेस्ट सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है, आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

IND VS WI टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम को झटका

Ashes

दरअसल, इस समय भारत और वेस्टइंडीज (IND VS WI) टेस्ट सीरीज के अलावा इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज भी देखने को मिल रही है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप कंधे की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. बता दें कि इंग्लैंड की टीम सीरीज के दोनों टेस्ट मैच पहले ही हार चुकी है. तीसरा टेस्ट मैच 6 जून से खेला जाना है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए ये बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.

कंधे की चोट के कारण ओली पोप टीम से बाहर

Ollie Pope

आपको बता दें कि पोप लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे. उनके बाएं कंधे की हड्डी में चोट लगी थी. पोप पहले 2 टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 31 और 14 रन बनाए. दूसरे टेस्ट में उन्होंने 42 और 3 का स्कोर बनाया। बता दें कि पोप इंग्लैंड के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में कप्तान बेन स्ट्रोक्स की मुश्किलें खत्म हो गई हैं.

IND VS WI टेस्ट सीरीज से भारत अपने नए wtc चक्र की शुरुआत करेगा

इसके अलावा अगर भारत और वेस्टइंडीज (IND VS WI) टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र 2023-25 की शुरुआत विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करेगी. भारतीय टीम ने आखिरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उस हार को भुलाने के लिए भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट , ईशान किशन (विकेटकीपर) और नवदीप सैनी।

ये भी पढें : एस श्रीसंत ने अचानक छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट, हुआ ऑफिशियल ऐलान

Ollie pope IND vs WI Ashes 2023