सौरव गांगुली के बयान पर चेतेश्वर पुजारा ने दिया शानदार जवाब, कहा कुछ ऐसा जिसे सुन दादा भी हो जायेगे खुश
Published - 22 Mar 2018, 07:22 AM

बुधवार को कोलकाता के एक बुक लॉन्चिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान गांगुली ने पुजारा की जमकर तारीफ की. पुजारा की शानदार बल्लेबाजी तकनीक का बखान करते हुए दादा ने उन्हें पुराने स्कूल का क्रिकेटर बता डाला. पुराने से यहां दादा ने पुजारा की तुलना राहुल द्रविड़ की श्रेणी वाले खिलाड़ी से की.
दादा की ये तारीफ सुन चेतेश्वर पुजारा ने मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी. मजाकिया लहजे में पुजारा ने खुद को पुराने स्कूल वाला क्रिकेटर माना. उन्होंने कहा कि वह 'पुराने स्कूल' फैशन में खेलना पसंद करते हैं. उन्होंने आगे कहा ,
''मैं अभी भी पुराने स्कूल फैशन में खेलना पसंद करता हूं. क्रीज पर अधिक से अधिक बहुत समय बिताते का प्रयास करता हूं. हालात को परखने के बाद शॉट खेलना शुरू करता हूं. जब आप विकेट पर समय बिताते हैं तो पता चलता है विकेट कैसे है, गेंदबाज करना क्या चाह रहा है? मुझे शॉट्स खेलने की चिंता करने की जरूरत नहीं होती, यह स्वाभाविक रूप से आता है.''
उन्होंने आगे कहा कि
''मैं खुद को छोटे फार्मेट क्रिकेट के लिए भी तैयार कर रहा हूं. मैं प्रेक्टिस के दौरान लाफटेड शॉट और रिवर्स स्वीप खेल रहा हूं. जल्द ही मेरे बल्ले से भी फटाफट क्रिकेट में शॉट देखने को मिलेंगे जो मेरे स्वभाव के विपरीत नज़र आयेंगे. निश्चित रूप से टेस्ट के लिए नहीं, लेकिन जब मैं टी -20 मैचों में अभ्यास करता था, तो मैंने रिवर्स स्वीप का अभ्यास किया था. अगर आपको कुछ बेहतर करना है, तो आपको शॉट्स खेलना शुरू करना होगा."
वनडे व टी-20 में खुद को बेहतर बनाने के लिए आपको हर तरह के शॉट खेलने होंगे. अगर आपको तीनों फार्मेट में खेलना है तो आपके पास शॉट होने चाहिए. इसलिए मैं खुद को बेहतर बनाने के लिए शानदार शॉट्स खेलना शुरू कर दिया है. पांच-सालों से पहले, मैं कभी भी किसी भी बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश नहीं करता था.
गौरतलब है कि पिछले दिनों चेतेश्वर पुजारा का एक बयान आया था कि उन्हें आईपीएल में जगह इसलिए नहीं मिली क्योंकि उनकी छवि उसके आड़े आ गई. यह बहुत हद तक सही है. टेस्ट मैचों में पुजारा ने बड़ी धीमी पारियां खेली हैं, लेकिन उन्होने कई बार यह भी दिखाया है कि वे बहुत तेजी से खेल सकते हैं.
Tagged:
Virat Kohli ipl चेतेश्वर पुजारा Sourav Ganguly saurav ganguly team india t-20 india cricket team test cricket