14 तारीख से कंगारुओं के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ आधिकारिक ऐलान, MI का खिलाड़ी बना कप्तान, तो RCB का उपकप्तान
Published - 22 Aug 2025, 12:34 PM | Updated - 22 Aug 2025, 12:49 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का इस साल का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयोजित होने वाली सीरीज का काफी महत्वपूर्ण दृष्टि से देखा जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले रोमांचक रहे हैं।
अब 14 तारीख से भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित होने वाली सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया है। इस टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी मुंबई इंडियंस के स्टार परफॉर्मर को दी गई है, तो उप-कप्तानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच विनर को सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का ऐलान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 14 सितंबर से होने वाली है। सीरीज का दूसरा मैच 17 सितंबर और आखिरी यानी कि तीसरा मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम को इसी साल आईसीसी वनडे विश्वकप भी खेलना है। इससे पहले भारत में ही आयोजित होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए तीन सामने आ गई है।
MI के खिलाड़ी का बनाया कप्तान, RCB प्लेयर उप-कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयोजित होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर के हाथ में है। 36 साल के इंडियन स्टार परफॉर्मर हरमनप्रीत विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं, जहां पर उन्होंने 27 वनडे मैचों में 851 रन बनाए हैं। जिसमें 8 हाफ सेंचुरी शामिल है। वहीं, भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने 149 वनडे मैचों में 4069 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं।
दूसरी तरफ, टीम की उप-कप्तानी जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को सौंपी गई। विमेंस प्रीमियर लीग में उन्होंने आरसीबी को खिताब जीताया है। उन्होंने आरसीबी के लिए अब तक कुल 26 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 646 रन बनाए हैं। वहीं, भारतीय टीम के लिए मंधाना ने 105 वनडे मैचों में 4588 रन बनाए हैं। इसमें 11 शतक और 31 अर्ध-शतक शामिल हैं।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया है। इस टीम में बल्लेबाज के तौर पर स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स और प्रतिका रावल को स्थान मिला है। विकेटकीपर-बल्लेबाज की जिम्मेदारी ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया निभाती दिखाई देंगी। वहीं, बोर्ड द्वारा रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, एन. श्री चरणी, सायली सतघरे और क्रांति गौड़ को गेंदबाज की भूमिका में चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और अरुंधति रेड्डी ऑलराउंडर्स की भूमिका में दिखाई देंगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच में 14 सितंबर से ये सीरीज शुरू होने वाली है। टीम इंडिया की मेजबानी में होने वाली इस सीरीज के बाद आईसीसी वनडे विश्वकप खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए Team India की स्क्वाड-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, एन. श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा
तारीख | मैच | स्थान |
14 सितंबर | भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला, पहला ODI | महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, नया चंडीगढ़ |
17 सितंबर | भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला, दूसरा ODI | महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, नया चंडीगढ़ |
20 सितंबर | भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला, तीसरा ODI | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
Tagged:
team india ind vs aus Mumbai Indians harmanpreet kaur smriti mandhana Royal Challengers Bengaluruऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर