वर्ल्ड कप 2023 में दोहराया जाएगा 36 साल पुराना इतिहास, भारत के इस शहर को मिलेगा बड़ा गिफ्ट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 में दोहराया जाएगा 36 साल पुराना इतिहास, भारत के इस शहर को मिलेगा बड़ा गिफ्ट

ODI WC 2023: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2023 बेहद महत्वपूर्ण है. वनडे विश्व कप 2023 (ODI WC 2023) का आयोजन भारत में ही हो रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब विश्व कप के सारे मैच भारत में ही खेले जाएंगे. अक्टूबर नंवबर में होने वाले आयोजन के लिए भारत के तमाम स्टेडियम को जोर शोर से तैयार किया जा रहा है. वहीं विश्व कप के मैच का अधिकार हासिल करने के लिए तमाम राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई के संपर्क में हैं और ज्यादा से ज्यादा मैच का आयोजन करना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी पीछे नहीं है.

यूपी ने मांगा दो मैचों का आयोजन अधिकार

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से विश्व कप के दो मैचों का आयोजन अधिकार मांगा है. यूपी में दो अंतराष्ट्रीय स्टेडियम है. एक कानपुर का ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम (Green Park Stadium) और दूसरा लखनऊ का इकाना क्रिकेट स्टेडियम. स्टेट बोर्ड इन दोनों स्टेडियम में एक एक मैच का आयोजन चाहता है और इसके लिए बीसीसीआई के संपर्क में है. बता दें कि इन दोनों क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों में दर्शकों की भारी भीड़ इक्ट्ठा होती है.

कानपुर को मिल सकती है प्राथमिकता

IND vs NZ, 1st Test: Colors of Melbourne Cricket Ground on Green Park in Kanpur! Dravid-Rahane break biobubble to see the pitch. IND vs NZ, 1st Test: Rahul Dravid and Ajinkya Rahane

बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल यूपी बोर्ड को किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया है लेकिन अगर बीसीसीआई सिर्फ 1 मैच के आयोजन की अनुमति देता है तो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिय़म को प्राथमिकता मिल सकती है. इसकी वजह इकाना स्टेडियम, लखनऊ में हाल में हुए न्यूजीलैंड के साथ टी 20 मुकाबले में पिच का विवादों में आना है. अगर कानपुर को मैच आयोजन की हरी झंडी मिलती है तो 36 साल बाद इस स्टेडियम में किसी विश्व कप मैच का आयोजन होगा. इसके पहले कानपुर में 1987 विश्व कप में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था जिसे वेस्टइंडीज ने 25 रन से जीता था.

पहले भी तीन बार आयोजन कर चुका है भारत

ऐसा पहली बार नहीं है कि भारत विश्व कप मैच की मेजबानी कर रहा है. 1987, 1996 और 2011 में भारत वनडे विश्व कप का आयोजन कर चुका है लेकिन तब पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी साथ हुआ करते थे लेकिन ऐसा पहली बार है जब भारत अकेला आयोजक है और सभी 48 मैचों का आयोजन भारत में ही होगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पुजारा के 100वें टेस्ट पर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे राहुल द्रविड़, तो बेटी ने सरेआम कर दी कोच की बेईज्जती

ODI WC 2023