IND vs ENG: जानिए पहला एकदिवसीय मुकाबला कब और कहाँ होगा प्रसारित

author-image
Shilpi Sharma
New Update
INDvsENG

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच खेली गई टेस्ट और टी-20 सीरीज पर टीम इंडिया कब्जा कर चुकी है, और अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में जबरदस्त भिड़ंत होगी. 2 सीरीज से हाथ धो चुकी है, और किसी भी तरह से मेहमान टीम वनडे सीरीज पर जीत हासिल कर अपने देश लौटना चाहेगी. हालांकि इससे पहले क्रिकेट फैंस ये जरूर जानना चाहेंगे कि पहला मैच कहां और कैसे देख सकते हैं. ऐसे में  रिपोर्ट के जरिए जानिए पहले वनडे (ODI) मुकाबले से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां.

खाली स्टेडियम में यहां खेला जाएगा पहला मैच

ODI

23 मार्च को शुरू हो रहे वनडे सीरीज का पहला मुकाबला डे-नाइट में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ये सीरीज पुणे में खेली जाएगी. जिसके लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे पहले मैच को आप कहां देख सकते हैं, उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है, जिसकी गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों और प्लेयर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वनडे (ODI) मैच को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया है.

यहां देखें वनडे सीरीज का पहला मुकाबला

publive-image

पहला मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से होगा. क्रिकेट प्रेमियों की जानकारी के लिए बता दें कि, यदि पहला भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे (ODI) मुकाबले को देखना चाहते हैं, तो इसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर लाइव हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. इसके अलावा, फोन पर अगर इस मुकाबले का आप आनंद उठाना चाहते हैं, तो इस मैच को हॉटस्टार पर भी लाइव देख सकते हैं.

भारत की 18 सदस्यीय ODI टीम

publive-image

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर.

इंग्लैंड 14 सदस्यीय वनडे टीम

publive-image

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले और मार्क वुड.

विराट कोहली इयोन मोर्गन भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021