ODI में डेथ गेंदबाजी करना बिल्कुल भी कभी आसान नही होता हैं। हमेशा हर टीम की कोशिश होती है डेथ ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन जुटाए जाए ताकि सामने वाली टीम के सामने एक अच्छा स्कोर बनाया जा सके। डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के लिए हमेशा टीम अपने साथ कुछ डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज रखती है जिनके पास डेथ ओवर में गेंदबाजी के लिए काफी सारे मिश्रण जैसे की धीमी गेंद, यॉर्कर आदि गेंद हो। आज हम अपनी लेख के द्वारा 4 गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने ODI में 2017 के बाद से डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
साल 2017 के बाद से डेथ ओवर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 4 खिलाड़ी :
4. भुवनेश्वर कुमार
साल 2017 के बाद से ODI में डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर कुमार चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2017 के बाद से वनडे में डेथ ओवर में 31 विकेट लिए हैं। 2017 के बाद से वनडे के आख़िरी 10 ओवरों में भुवनेश्वर कुमार की इकॉनोमी रेट 7.23 रही हैं जो एक डेथ गेंदबाज के लिए काफी अच्छा हैं।
भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से चोट से गुज़र रहे हैं लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ़ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम में वापसी की और उन्होंने अपनी वापसी सीरीज में गेंद से काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। भुवनेश्वर कुमार के पास डेथ गेंदबाजी के लिए काफी शानदार धीमी गेंद हैं उसके साथ उनके पास यॉर्कर भी हैं।
3. राशिद खान : 35
2017 के बाद से डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं । राशिद खान इस सूची में शामिल होने वाले एकलौते स्पिनर हैं। राशिद खान ने 2017 के बाद से डेथ गेंदबाजी में 35 विकेट झटके हैं और पिछले 4 साल में डेथ गेंदबाजी में उन्होंने केवल 5.61 की इकोनोमी रेट से रन दिया हैं।
राशिद खान T20 में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं। उनकी फिरकी को समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता हैं इसलिए डेथ ओवरों में उनको खेलना आसान नहीं होता।
2. मुस्तफ़िजुर रहमान
2017 के बाद से ODI में डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफ़िजुर रहमान मौजूद हैं। मुस्तफ़िजुर रहमान ने साल 2017 के बाद से एकदिवसीय मुकाबलों में 46 विकेट झटके हैं। मुस्तफ़िजुर रहमान का इकॉनोमी पिछले 5 साल के डेथ ओवरों में 6.67 का रहा हैं।
मुस्तफ़िजुर रहमान बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक है । डेथ ओवरों में उनकी धीमी गेंद को पकड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता हैं। इसी कारण से डेथ ओवरों में मुस्तफ़िजुर रहमान वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं।
1. जसप्रीत बुमराह : 48
2017 के बाद से एकदिवसीय फॉर्मेट में डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम हैं। जसप्रीत बुमराह के नाम साल 2017 के बाद से सबसे ज्यादा 48 विकेट डेथ ओवरों में लिया हैं।। जसप्रीत बुमराह का इकॉनोमी डेथ ओवरों में 2017 के बाद से 6.08 का रहा हैं जो काफी शानदार रहा हैं।
जसप्रीत बुमराह इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया हैं। उनके पास डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए यॉर्कर है जिसका जबाव अभी तक किसी बल्लेबाज नहीं नहीं निकाला हैं।