मौजूदा वनडे खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कैच के साथ 5000 से अधिक रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी

author-image
Amit Choudhary
New Update
मौजूदा वनडे खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कैच के साथ 5000 से अधिक रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी

ODI में किसी भी बल्लेबाज का कैच छोड़कर उसे जीवनदान देना बाद में गेंदबाजी टीम के लिए बेहद घातक साबित हो सकती हैं। हमने पिछले वर्ल्ड कप एवं चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में देखा होगा जब कैच छोड़ने के बाद से किस तरह से एक बल्लेबाज ने मैच अकेले दम पर चेंज कर दिया था।

यूँ तो आज क्रिकेट में कई टॉप बल्लेबाज है लेकिन उनमें से कम ही खिलाड़ी होंगे जो फील्डिंग में भी उतना ही अच्छें हैं। आज हम इस सूची में ऐसे 5 सक्रिय खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिनके नाम वनडे में 5000+ से ज्यादा रन और सबसे ज्यादा कैच हैं।

ODI के 5 सक्रिय खिलाड़ी जिनके नाम सबसे अधिक कैच और 5000 से ज्यादा रन :

5. फाफ डु प्लेसिस

odi

इस सूची में पांचवें स्थान पर साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस काबिज हैं। फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है पर अभी भी वह T20 एवं ODI फॉर्मेट खेल रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस साउथ अफ्रीकाई टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में से एक रहे है और उन्होंने पिछले कुछ मुश्किल समय में आगे आकर साउथ अफ्रीका टीम की कमान भी संभाली थी।

फाफ डु प्लेसिस ने वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए कुल 143 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 46.67 की औसत से 5507 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 35 अर्धशतक और और 12 शतक लगाए हैं। फील्डर के रूप में उन्होंने 81 कैच लिए हैं। फाफ डु प्लेसिस एक बेहतरीन फील्डर है उनकी कुछ जबरदस्त कैचिंग अपने आईपीएल के दौरान भी देखी होगी। फिलहाल फाफ डु प्लेसिस आने वाले T20 World Cup की तैयारी में जुटे हैं।

4. इयोन मॉर्गन

publive-image

ODI फॉर्मेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कैच और 5000+ रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर इंग्लैंड कप्तान इयोन मॉर्गन मौजूद हैं। इयोन मॉर्गन आज के समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक है उसके साथ साथ एक बेहतरीन कप्तान भी हैं। इयोन मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में मदद किया। इयोन मॉर्गन एक बेहतरीन फील्डर भी है अपने बहुत ही कम ऐसे मौके देखा होंगे जिनमें उनके हाथ से कोई कैच छूटा होगा।

इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए कुल 246 ODI में प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने 39.49 की औसत और 91.25 की स्ट्राइक रेट से 7701 रन बनाए हैं। उन्होंने एकदिवसीय करियर में 14 शतक और 47 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने फील्डिंग में 84 कैच लपके है जिसके कारण वह इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।

3. मार्टिन गप्टिल

publive-image

ODI फॉर्मेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कैच और 5000+ रन बनाने वालों की सूची में तीसरे पायदान पर न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल मौजूद हैं। मार्टिन गप्टिल एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज है साथ ही काफी अच्छे क्षेत्ररक्षक भी। आप सभी को 2019 सेमीफाइनल से जुड़ी याद होगी ही जब उन्होंने एमएस धोनी को अपने बेहतरीन फील्डिंग से रन आउट कर दिया था। इसके साथ साथ बतौर बल्लेबाज क्रिस गेल के बाद दूसरे खिलाड़ी है जिनके नाम वर्ल्ड कप में दोहरा शतक हो।

मार्टिन गप्टिल ने न्यूज़ीलैंड के लिए 186 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया हैं जिसमें उन्होंने करीब 42 की औसत से 6927 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 16 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने ग्राउंड फील्डिंग में 93 कैच पकड़े हैं जिसके चलते वह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।

2. विराट कोहली

publive-image

ODI फॉर्मेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कैच और 5000+ रन बनाने वालों की सूची में दूसरे पायदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं। विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है साथ ही उनकी ग्राउंड फील्डिंग भी काफी अच्छी हैं। विराट कोहली अपने शरीर का भी बहुत ख्याल रखते हैं वो काफी फिट है।

विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए कुल 254 एकदिवसीय मैच खेला है जिसमें उन्होंने 59 की शानदार औसत से 12169 रन बनाए हैं। उन्होंने एकदिवसीय करियर में 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने फील्डिंग में 132 कैच लिए हैं। विराट कोहली अगर इसी गति से 3-4 साल और खेलते रहे तो वह सचिन के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड एकदिवसीय फॉर्मेट में तोड़ सकते हैं।

1. रॉस टेलर

Ross Taylor

ODI फॉर्मेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कैच और 5000+ रन बनाने वालों की सूची में सबसे पहले स्थान पर न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी रॉस टेलर मौजूद हैं। रॉस टेलर न्यूज़ीलैंड टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। वह न्यूज़ीलैंड बल्लेबाजी में मध्यक्रम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं। रॉस टेलर काफी अच्छे स्लिप फील्डर भी हैं।

रॉस टेलर ने ODI फॉर्मेट में न्यूज़ीलैंड के लिए 233 मैच खेला है जिसमें से 217 पारी में 48.86 की औसत से 8576 रन बनाए हैं। रॉस टेलर ने अपने एकदिवसीय करियर में 21 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने फील्डिंग में 139 कैच लिए है जो मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा हैं। रॉस टेलर की नज़र अब आने वाले T20 वर्ल्ड कप पर होगी जिससे जीतकर वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

विराट कोहली मार्टिन गप्टिल फाफ डु प्लेसिस रॉस टेलर इयोन मॉर्गन