Virat Kohli

इंग्लैंड में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने काउंटी इलेवन के साथ प्रैक्टिस मैच खेलना शुरु कर दिया है। डरहम में खेले जा रहे पहले प्रैक्टिस मैच की टीम में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) व अजिंक्य रहाणे नहीं खेल रहे हैं। अब बीसीसीआई द्वारा अपडेट दी गई है कि कोहली इस वक्त पीठ में दर्द की समस्या से जूंझ रहे हैं, वहीं रहाणे को हेम्सट्रिंग में सूजन है। जिसके चलते वह काउंटी इलेवन के साथ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में एक्शन में नहीं हैं।

मैच फिट नहीं हैं Virat Kohli-रहाणे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) व अजिंक्य रहाणे डरहम में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। जब ये खबर सामने आई, तो सभी हैरान रह गए। मगर अब बीसीसीआई ने दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट दी है।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक कप्तान कोहली पीठ की समस्या से जूंझ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे भी मैच फिट नहीं हैं और उनकी ऊपरी हेमस्ट्रिंग में सूजन की शिकायत है। दोनों खिलाड़ी मैच फिट नहीं हैं, जिसके चलते वह पहला प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सके।

रोहित शर्मा को सौंपी गई है टीम की कप्तानी

Virat Kohli

डरहम में खेले जा रहे पहले प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है, क्योंकि विराट कोहली व अजिंक्य रहाणे मैच फिट नहीं थे। वहीं ऋषभ पंत व रिद्धिमान साहा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को विकेटकीपिंग जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत अच्छी नहीं की, क्योंकि हिटमैन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सेशन के दौरान फिलहाल भारत का स्कोर 155-4 का है। केएल राहुल अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

प्रैक्टिस मैच के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।