ODI क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरा करने वाले 5 बल्लेबाज

author-image
Amit Choudhary
New Update
ODI क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरा करने वाले 5 बल्लेबाज

आज समय के साथ ODI क्रिकेट काफी बदल गया है। आज रन बनाना पहले के मुकाबले काफी आसान है लेकिन फिर भी आज भी काफी कम खिलाड़ी ही सफल बल्लेबाज के तौर पर उभर कर आते हैं। आज क्रिकेट में सफल होने के लिए क्रिकेट में निरंतरता बहुत ज़रूरी है।

आज हम कुछ ऐसे एकदिवसीय बल्लेबाज देखने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी करियर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से किया। आज हम उन 5 बल्लेबाजों की सूची देखने वाले है जिन्होंने सबसे कम पारियों में 2000 एकदिवसीय रन बनाये।

ODI में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले 5 बल्लेबाज :

5. इमाम-उल-हक

publive-image

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ODI में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वे स्थान पर हैं। दाएँ हाथ के बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 2000 वनडे रन अपने 46 वनडे पारी में बनाया। इमाम-उल-हक का तकनीक इस सीमित ओवर फॉर्मेट के लिए काफी अच्छा है और वह भविष्य में उनका प्रदर्शन देखने लायक होना वाला हैं।

25 वर्षीय दाएँ हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक 46 वनडे मैच खेला है जिसमें 49.3 की औसत से उन्होंने 2023 रन बनाया है। उनका वनडे करियर स्ट्राइक रेट 80.3 हैं। उन्होंने अभी तक अपने एकदिवसीय करियर में 7 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 151 रनों का रहा है। पाकिस्तान का ये बल्लेबाज भविष्य में विश्व का टॉप बल्लेबाज बन सकता हैं।

4. जहीर अब्बास

publive-image

ODI में सबसे तेज़ 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पाकिस्तानी खिलाड़ी जहीर अब्बास मौजूद हैं। उन्होंने 45 पारियों में अपना 2000 एकदिवसीय रन पूरा किया था। जहीर अब्बास आपको बता दूं उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने 3 लगातार शतक लगाया हैं। वनडे के अलावा वह टेस्ट के भी बेहतरीन बल्लेबाज थे।

जहीर अब्बास ने अपने वनडे करियर में 62 मैच खेला जिसमें 47.6 की औसत से 2572 रन बनाया। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में सात शतक और 13 अर्धशतक लगाया। आपको बता दूँ ये रिकॉर्ड काफी लंबे समय तक जहीर अब्बास के पास ही था।

3. केविन पीटरसन

publive-image

केविन पीटरसन ODI में सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 45 पारी में अपने एकदिवसीय करियर में 2000 रनों का लैंडमार्क हासिल किया था। केविन पीटरसन वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक है। उनके वर्ल्डवाइड काफी प्रशंसक हैं। केविन पीटरसन इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाजों में से एक थे।

केविन पीटरसन ने अपने एकदिवसीय करियर में 136 मैच खेला है जिसमें 40.7 की औसत से 4440 रन बनाया हैं। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 25 अर्धशतकों के साथ नौ शतक बनाए। इंग्लैंड के तरफ से सबसे कम पारियों में 2000 रनों तक पहुँचने वाले प्लेयर है केविन पीटरसन।

2. बाबर आजम

publive-image

मौजूदा पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले प्लेयरों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अपने 45वे एकदिवसीय पारी में 2000 रन बनाया था। आज के समय एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद बाबर आजम काफी प्रभावशाली बल्लेबाज हैं। अगर उन्हें आज के समय विराट कोहली, केन विलियमसन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में जोड़ा जाए तो गलत नहीं होगा।

26 वर्षीय बाबर आज़म ने अभी तक 83 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 56.9 की शानदार औसत और 90 के करीब स्ट्राइक रेट के साथ 3985 रन बनाए हैं । उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में अब तक 14 शतक और 17 अर्धशतक बनाए हैं। बाबर आज़म आने वाले सालों में कई सारे बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

1. हाशिम अमला

publive-image

पूर्व साउथ अफ्रीकाई सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के पास ODI में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड हैं। आपको बता दूँ 2000 रनों के अलावा उनके पास सबसे कम पारियों में 3000, 4000, 5000, 6000, 7000 तक पहुँचने का रिकॉर्ड भी उनके पास है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हाशिम अमला कितना निरंतर रन बनाते थे। उन्होंने केवल 40 पारियों में 2000 रन अपना पूरा किया था।

हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 181 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 49.5 की औसत से कुल 8113 रन बनाया। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 27 शतक और 39 अर्धशतक जड़े। उनके करियर के अंतिम दिनों में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा इसलिए उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।।

हाशिम अमला केविन पीटरसन बाबर आजम जहीर अब्बास