5 क्रिकेटर जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में नहीं लगाया एक भी छक्का

author-image
Amit Choudhary
New Update
इस भारतीय खिलाड़ी ने 12 साल के वनडे करियर में नहीं लगाया एक भी छक्का, लिस्ट में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल

Cricket के 50-50 ओवर के मैच ODI फॉर्मेट में पहले के मुकाबले वर्तमान में काफी बदलाव आ गया है। 15-20 साल पहले ऐसा समय था जब 230-250 तक का स्कोर काफी अच्छा माना जाता था पर आज ऐसा समय है जहाँ 350+ के स्कोर का भी आसानी से पीछा हो जाता है।

आज के दौर में सभी बल्लेबाज पहले के मुकाबले काफी ज्यादा आक्रामक हैं। पहले ज्यादातर अच्छी तकनीक और कौशलयुक्त बल्लेबाजी वाले खिलाड़ी होते थे पर आज ज्यादातर टीमों द्वारा अपनी टीम में केवल आक्रामक खिलाड़ियों को ही जगह दी जाती है। ऐसे में आज हम इस लेख में ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जो अपने वनडे करियर में एक भी छक्का लगाने में असफल रहे।

5 Cricketers ने अपने ODI Career में एक भी छक्का नहीं जड़ा

1. केप्लर वेसल्स (Kepler Wessels)

cricket

केप्लर वेसल्स उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने दो देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय Cricket खेला है। आंकड़ों के मुताबिक केप्लर वेसल्स ने पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया था फिर उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए खेलना शुरू किया था। केप्लर वेसल्स बहुत ही धीमी गति से बल्लेबाजी करते थे, इसी कारण उन्हें टेस्ट में काफी अच्छी सफलता मिली पर वनडे करियर उनका इतना खास नहीं रहा।

केप्लर ने अपने ODI Carrer में 109 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 3367 रन बनाए। वहीं अगर हम अकेले साउथ अफ्रीका के लिए उनके ODI Carrer की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 55 मैचों में 32.57 की औसत से 1627 रन बनाए । उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अपने वनडे करियर में 124 चौके लगाए पर एक भी छक्का जड़ने में असफल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 51.76 रहा जो काफी धीमा है।

2. कैलम फर्ग्यूसन (Callum Ferguson)

publive-image

इस सूची में अगला नाम ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी कैलम फर्ग्यूसन का है जो अपने ODI Career में एक भी छक्का लगाने में असफल रहे। कैलम फर्ग्यूसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेला करते थे। उनकी तकनीक तीनों फॉर्मेट के लिए काफी अच्छी थी पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया Cricket टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले।

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अपने ODI Career में कैलम फर्ग्यूसन ने 30 मैच खेले जिसमें उन्होंने 40 की औसत से कुल 663 रन बनाए। उन्होंने अपने वनडे करियर में 5 अर्धशतक भी जमाए हैं। उनका वनडे स्ट्राइक रेट 85.3 है जो वनडे में काफी अच्छी मानी जाती है। कैलम ने अपने करियर में भले ही 64 चौके लगाए हों पर उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकल सका।

3. तिलन समरवीरा (Thilan Samaraweera)

 Thilan Samaraweera

इस लिस्ट में अगला नाम तिलन समरवीरा का है जिन्होंने भी अपने ODI Career में एक भी छक्का नहीं लगाया। तिलन समरवीरा का टेस्ट करियर श्रीलंका टीम के लिए काफी अच्छा था परंतु वो कभी भी वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके, वो हमेशा टीम से अंदर बाहर हुआ करते थे। आपको बता दें कि तिलन समरवीरा 2011 Cricket World Cup में श्रीलंका टीम का हिस्सा थे।

तिलन ने श्रीलंका के लिए अपने वनडे करियर में कुल 53 मैचों की 42 पारियों में 27.80 की औसत के साथ 862 रन बनाए। यही नहीं समरवीरा ने ODI Career में 2 शतक भी लगाए हैं। जिनके लिए उनके बल्ले से 76 चौके भी निकले। करियर स्ट्राइक रेट उनका 69.3 रहा पर फिर भी वो अपने अच्छे करियर में एक भी छक्का लगाने में पूरी तरह से असफल रहे।

4. जेफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott)

Geoffrey Boycott

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जेफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जेफ्री को 1970 में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक गिना जाता था, यही नहीं उनके Test Cricket के आंकड़े भी बहुत ही अच्छे रहे। इंग्लैंड क्रिकेट प्रेमी द्वारा उनसे एकदिवसीय मैचों में भी एक बड़े खिलाड़ी की उम्मीद की गई थी, लेकिन वो प्रशंसकों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाए।

जेफ्री बॉयकॉट ने अपने ODI Career में इंग्लैंड के लिए 36 मैच खेले जिसमें उन्होंने 36.06 की औसत से 1082 रन बनाए। आपको बता दें कि जेफ्री के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकले हैं। साथ ही वनडे करियर में उनका स्ट्राइक रेट 53.56 का रहा, जिसके साथ जेफ्री बॉयकॉट ने अपने वनडे करियर में 84 चौके तो  लगाए पर वो एक भी छक्का नहीं लगा सके।

5. मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar)

Manoj Prabhakar

भारत के पूर्व लोकप्रिय ऑलराउंडर खिलाड़ी मनोज प्रभाकर भी इस सूची में शामिल हैं। मनोज प्रभाकर अपने समय के काफी हरफनमौला खिलाड़ी थे जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में अपने बल्ले और गेंद से दोनों से कमाल दिखाया था। अपने समय पर भारतीय टीम के लिए वो काफी अहम खिलाड़ी थे।

मनोज प्रभाकर ने ODI Cricket में भारतीय टीम के लिए कुल 130 मैच खेले जिसमें उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 1858 रन बनाए। वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी की कमान सम्भालते थे। प्रभाकर जी ने वनडे करियर में 157 चौके तो लगाए पर एक भी छक्का नहीं लगा सके। वनडे करियर में उनका स्ट्राइक रेट 60.3 रहा।

मनोज प्रभाकर