वनडे क्रिकेट के नियमों में ICC ने किये बड़े बदलाव, कन्कशन सब्स्टीट्यूट से लेकर नई गेंद तक हुए ये चेंज

Published - 15 Jun 2025, 11:24 AM | Updated - 25 Jul 2025, 12:10 AM

ICC Changed ODI Cricket Rules

ICC: दुनिया में लगातार काफी तेजी से बदल रहा है, जिसके चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल भी लगातार क्रिकेट के नियमों में बदलाव करती रहती है। आईसीसी का निरंतर नियमों में बदलाव करने का मुख्य कारण क्रिकेट को गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाना है ताकि इस खेल में दोनों डिपार्टमेंट को एक समान मदद मिल सके।

साथ ही आसीसी (ODI Cricket Rules) ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों को लेकर भी बड़ा फैसला किया है, तो नई गेंद को लेकर भी आईसीसी ने नया नियम निकाल दिया है, जिससे अंत के ओवरों में गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सके। चलिए आपको बताते हैं आईसीसी के नए नियमों के बारे में।

वनडे में ICC ने बदला नई गेंद का नियम

वर्तमान समय में एकदिवसीय फॉर्मेट में दो नई गेंदों से खेल खेला जाता था। लेकिन अब आईसीसी (ODI Cricket Rules) ने इसपर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, नए नियम के अनुसार पारी के शुरुआती 34 ओवर तक दोनों छोर से नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन 34 ओवर के बाद कप्तान को दोनों गेंदों में से किसी एक का चयन करना होगा, जिसका उपयोग 35वें ओवर से 50वें ओवर तक किया जाएगा।

यह गेंद दोनों छोर से खेल में लाई जाएगी। बता दें कि काफी लंबे समय से आईसीसी (ICC) के दोनों छोर से नई गेंद का उपयोग करने की आलोचनाएं कई गेंदबाज कर चुके हैं, जिसके चलते इस फैसले में बदलाव देखने को मिला है।

एक गेंद का होगा इस्तेमाल

आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ODI Cricket Rules)) ने गेंद को बल्ले के बीच संतुलन बनाने के लिए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, जिसको लेकर अब किसी भी वनडे मुकाबले की पहली पारी शुरू होने से पहले ओवर में कटौती की जाती है या फिर ओवरों की संख्या 25 या उससे कम कर दी जाती है तो इस स्थिति में दोनों छोर से सिर्फ एक नई गेंद का इस्तेमाल होगा।

कन्कशन नियम भी बदला गया

इसी साल जनवरी में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था, जिसके चौथे मैच में काफी विवाद देखने को मिला। दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे के सिर पर गेंद लग गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने उनके कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को गेंदबाजी में उतारा था।

उस मैच में राणा ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके थे और पूरे मैच का रूख ही बदलकर रख दिया था। उस समय इस मंजूरी के फैसले की काफी आलोचनाएं हुई थीं, लेकिन अब इस स्थितियों से बचने के लिए आईसीसी (ODI Cricket Rules) ने बड़ा कदम उठा दिया है।

दरअसल नए कनकशन प्रोटोकॉल के मुताबिक, दोनों टीमों को मैच शुरू होने से पहले मैच रेफरी को एक लिस्ट देनी होगी, जिसमें सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम लिखा होगा। इस लिस्ट में एक विकेटकीपर, बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, स्पिनर और ऑलराउंडर खिलाड़ी होगा। इस नियम के अनुसार अब जिस खिलाड़ी को जिस कैटेगिरी में डाला जाएगा वह उसी खिलाड़ी के कनकशन के तौर पर मैदान पर उतर सकता है।

कब से लागू होंगे ये नियम (ODI Cricket Rules)

वहीं, कैचिंग से जुड़े नियम में भी आईसीसी (ODI Cricket Rules) ने बदलाव कर दिया है। एमसीसी ने बनी हॉर के जरिए सीमा रेखा के बाहर जाकर कैच पकड़ने का अब अवैध करार दिया है। यह नया नियम श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से लागू हो जाएगा जो कि 17 जून से खेला जाना है। वहीं, वनडे क्रिकेट से जुड़े सभी नियम अगले महीने जुलाई से लागू कर दिए जाएंगे।

Tendulkar-Anderson Trophy 2025 को लॉन्च करने से इंग्लैंड बोर्ड ने किया इनकार

Tagged:

bcci icc ODI Cricket New Rules ODI Cricket Rules ODI Cricket New Rules
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर