"अब तो भारत के खिलाफ..." सेमीफाइनल से पहले ट्रेंट बोल्ट ने भरी हुंकार, टीम इंडिया पर दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
NZ vs SL: "अब तो भारत के खिलाफ..." सेमीफाइनल से पहले ट्रेंट बोल्ट ने भरी हुंकार, टीम इंडिया पर दिया चौंकाने वाला बयान

NZ vs SL: 9 नवंबर को न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (NZ vs SL)के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया. इस मैच में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड के लिए जीत जरूरी थी. हालांकि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आसानी के साथ 5 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल के लिए अपनी राह को आसान कर लिया. न्यूज़ीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. श्रीलंका को रौंदने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बड़ी बात कही है.

भारत के खिलाफ काफी रोमांचक मुकाबला होगा- ट्रेंट बोल्ट

publive-image

प्लेर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के सवार पर ट्रेंट बोल्ट ने कहा,

नई गेंद में सफलता पाकर अच्छा लगा. हमारे लिए यह मैच जीतना जरूरी है, परिणाम मिलने पर खुशी होगी यह एक चुनौतीपूर्ण प्रारूप है, गेंदबाजी की शुरुआत करना दुनिया का चुनौतीपूर्ण हिस्सा है. मुझे ऐसा लगता है जैसे मैंने खेल के कुछ हिस्से में अपने अनुभव का उपयोग किया है.

भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा सबसे बड़ी चुनौती होती है, जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान बदलती रहती हैं.  वे अद्भुत क्रिकेट खेल रहे हैं. आने वाला समय बताएगा कि सेमीफाइनल में भारत से खेलना कैसा होने वाला है. मुझे यकीन है कि यह एक रोमांचक मुकाबला होगा.

NZ vs SL: मैच का हाल

publive-image

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 171 रन पर सिमट गई. टीम की ओर से कुसल परेरा ने 28 गेंद में 51 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा महीश तीक्षणा ने 38 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर आसान जीत हासिल की. टीम की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने 45 रन बनाए. रचिन रविंद्र ने 42 रन, जबकि डेनियल मिचेल ने 43 रनों का योगदान दिया.

NZ vs SL:ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी

SL vs NZ

विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब तक शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी अपनी शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया. अपने 10 ओवर के स्पेल में तेज़ गेंदबाज ने 37 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 3.70 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का ऑवार्ड भी मिला.

यह भी पढ़ें:अक्षर पटेल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

NZ vs SL