NZ vs SL: भारत को WTC फाइनल का टिकट दिलाने के लिए विलियमसन ने जोखिम में डाली जान, सांस रोक देने वाले मैच में श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
NZ vs SL: भारत को WTC फाइनल का टिकट दिलाने के लिए विलियमसन ने जोखिम में डाली जान, सांस रोक देने वाले मैच में श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत

NZ vs SL: क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक और यादगार रहा. कहने को तो ये टेस्ट मैच था लेकिन इसे देखते हुए ऐसा लगा रहा था जैसे हम कोई वनडे मैच देख रहे हों. खासकर, आखिरी ओवर. जीत के लिए 285 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे न्यूजीलैंड को आसानी से विजय नसीब नहीं हुई बल्कि इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. कीवी टीम की ये जीत टीम इंडिया के लिए जरूरी थी और इसमें सबसे बड़ी भूमिका कप्तान केन विलियमसन ने निभाई. आखिरी ओवर में 8 रन बनाने में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम के पसीने छूट गए. लेकिन, आखिर में जीत कीवी टीम की हुई.

NZ vs SL: जीत के लिए आखिरी ओवर तक लड़े केन विलियमसन

New Zealand vs Sri Lanka, 1st Test, Day 5 Live Score: New Zealand Stutter In Final Phase Of Run-Chase | Cricket News

पांचवें दिन का आखिरी ओवर काफी नाटकीय रहा. जीत के लिए कीवी टीम (NZ vs SL) को 6 गेंदों में 8 रन चाहिए थे और हाथ में 3 विकेट थे.  गेंद  असिथा फर्नांडो के हाथ में थी. पहली गेंद पर विलियमसन (Kane Williamson) ने सिंगल लिया, दूसरी गेंद पर एक और सिंंगल मिला. तीसरी गेंद पर विलियमसन स्ट्राइक पर थे और दो रन लेने की कोशिश में मैट हेनरी को रन आउट हो पेवेलियन लौटना पड़ा.

आखिरी तीन गेंदों में जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर विलियमसन (Kane Williamson) ने चौका मारा. आखिरी दो गेंदों में 1 रन चाहिए थे. पांचवी गेंद विलियमसन मिस कर गए. छठी गेंद पर विलियमसन को बाउंसर मिली लेकिन उसे विकेटकीपर की तरफ धकेलते हुए विलियमसन रन के लिए दौड़ पड़े और गेंद के स्टंप पर लगने से पहले वे रन पूरा कर चुके थे और न्यूजीलैंड को 3 विकेट से मैच जीता चुके थे.

जीत के हीरो रहे विलियमसन

Breaking records, eclipsing his compatriots: Williamson only comparable to all-time greats

न्यूजीलैंड (NZ vs SL) की इस जीत के हीरो केन विलियमसन (Kane Williamson) रहे. विलियमसन ने अपना 27 वां टेस्ट शतक जड़ते हुए न्यूजीलैंड को श्रीलंका पर यादगार जीत दिला दी. विलियमसन ने 194 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 121 रनों की पारी खेली. विलियमसन अगर क्रीज पर खड़े नहीं रहते तो इस टेस्ट में न्यूजीलैंड को हार से कोई नहीं बचाता.

ऐसा रहा मैच का हाल

NZ vs SL, 1st Test: Daryl Mitchell's hundred tilts balance in favour of New  Zealand on Day 3 - India Today

मैच पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. श्रीलंका ने पहली पारी में कुशल मेंडिस के 87 रनों की बदौलत 355 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल 102 रनों की बदौलत 373 रन बनाकर पहली पारी में 18 रनों की बढ़त ली थी. दूसरी पारी में एंजेलो मैथ्यूज के 115 रन के बावजूद श्रीलंका 302 पर सिमट गई और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 का लक्ष्य मिला. चौथी पारी में विलियमसन नाबाद 121 के अलावा मिचेल ने भी महत्वपूर्ण 81 रन बनाए. दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मिचेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: अहमदाबाद टेस्ट के साथ ही ODI सीरीज से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, लगाता है लंबे-लंबे छक्के

kane williamson New Zealand cricket team Daryl Mitchell Sri Lanka Cricket team NZ vs SL