ODI को बनाया T20, 90 मिनट में बैंगलोर का मैदान बना श्रीलंका का शमशान, न्यूज़ीलैंड की जीत से पाकिस्तान का काम-तमाम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
NZ vs SL Highlights: ODI को बनाया T20, 90 मिनट में बैंगलोर का मैदान बना श्रीलंका का शमशान, न्यूज़ीलैंड की जीत से पाकिस्तान का काम-तमाम

NZ vs SL Highlights: विश्व कप 2023 में 9 नवंबर को न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच बैंगलौर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इस मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को करारी हार का स्वाद चखाया. न्यूज़ीलैंड ने इस मैच को 5 विकेट से  असानी के साथ खत्म कर लगभग अपनी जगह को सेमीफाइनल के लिए सुनिश्चित किया. मैच काफी मज़ेदार था. ऐसे में आईए डालते हैं मैच की हाइलाइट्स पर एक नज़र...

171 रनों पर सिमट गई श्रीलंका

NZ vs SL

टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले श्रीलंका को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम 171 रनों पर ही सिमट गई. कुसल परेरा को छोड़कर टीम का कोई भी मुख्य बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.

श्रीलंका को लगा पहला झटका

1.5 ओवर में श्रीलंका को पहला झटका लगा. टिम साउथी ने निसांका को 2 रनों के स्कोर पर चलता किया.

बोल्ट को मिली पहली सफलता

4.1 ओवर में तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने कुसल मेंडिस को 6 रनों के स्कोर पर चलता किया.

बोल्ट को मिली दूसरी सफलता

बोल्ट ने अपना दूसरा शिकार समरविक्रमा के रूप में बनाया. समरविक्रमा 4.4 ओवर में 1 रन बनाकर चलते बने.

असलंका भी लौटे पवेलियन

8.2 ओवर में  बोल्ट ने अपना तीसरा शिकार बनाया. उन्होंने चरित असलंका को 8 रनों पर आउट कर श्रीलंका की कमर तोड़ दी.

NZ vs SL Highlights:अच्छी पारी का अंत

तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फॉर्ग्यूसन ने कुसल परेरा का अहम विकेट चटकाया और वे 51 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए.

सैंटनर ने चटकाए 2 विकेट

सैंटनर ने 16.4 ओवर में एंजेलो मैथ्यूज़ को आउट किया, जबकि उन्होंने 18.3 ओवर में धनजंय को आउट कर दिया.

करुणारत्ने भी लौटे पवेलियन

23.3 ओवर में करुणारत्ने 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें फॉर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया.

रवींद्र ने दिया दो झटका

रचिन रवींद्र ने 32.1 ओवर में चमीरा को आउट किया, जबकि उन्होंने 46.4 ओवर में मदुशंका को आउट कर श्रीलंका को बिखेर दिया.

NZ vs SL Highlights: न्यूज़ीलैंड ने हासिल किया लक्ष्य

publive-image

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और मैच को आसान बना दिया.

श्रीलंका को मिली पहली सफलता

दुश्मंता चमीरा ने 12.2 ओवर में डेवॉन कॉन्वे को अपना शिकार बनाया. कॉन्वे ने 45 रनों की पारी खेली.

न्यूज़ीलैंड को लगा दूसरा झटका

13.3 ओवर में रचिन रवींद्र भी आउट हो गए. उन्हें महीश तीक्षणा ने अपना शिकार बनाया. रवींद्र ने 42 रनों का योगदान दिया.

श्रीलंका को मिली तीसरी सफलता

18.2 ओवर में एंजिलो मैथ्यूज़ ने विलियमसन को सस्ते में ही पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने 14 रन बनाए थे.

मार्क चैपमैन हुए रन आउट

20.3 ओवर में मार्क चैपमैन रन आउट होकर चलते बने. उन्होंने 7 रनों की पारी खेली.

डेनियल मिचेल भी लौटे पवेलियन

डेनियल मिचेल 22.4 ओवर में 43 रन बनाकर मैथ्यूज़ का शिकार बने.

ग्लेन फिलिप्स और टॉम लैथम ने दिलाई जीत

ग्लेन फिल्पस और टॉम लाथम ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

World Cup 2023