डिकॉक-मिलर का हमला, फिर गेंदबाजों ने बोला हल्ला, अफ्रीका के आगे औंधे मुंह गिरी न्यूज़ीलैंड ने लगाई हार की हैट्रिक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
NZ vs SA Highlights: डिकॉक-मिलर का हमला, फिर गेंदबाजों ने बोला हल्ला, अफ्रीका के आगे औंधे मुंह गिरी न्यूज़ीलैंड ने लगाई हार की हैट्रिक

NZ vs SA Highlights: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 32 साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

हालांकि फैसला न्यूजीलैंड के लिए गलत साबित हुआ साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस मैच में साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा और 50 ओवर में विशाल स्कोर खड़ा कर न्यूजीलैंड के फैसले को गलत साबित किया. अफ्रीका ने 190 रनों से मुकाबला अपने नाम किया.

NZ vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 357 रन

SA vs NZ (1)

साउथ अफ्रीका को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे. हालांकि सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रासी वेन डर्सेन ने शानदार पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को एक मजबूत स्थिति में खड़ा किया.

कप्तान ने किया निराश

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा 8.3 ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. उन्होंने इस मैच में 24 रनों की पारी खेली और डेनियल मिचेल को कैच थमा बैठे.

क्विंटन डी कॉक को मिला जीवन दान

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 9.2 ओवर में एक जीवन दान मिला.

NZ vs SA Highlights: विश्व कप 2023 का चौथा शतक

जीवन दान मिलने के बाद डी कॉक न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर बरसे. उन्होंने विश्व कप 2023 का चौथा शतक जमाया और 116 गेंद में 114 रनों की शानदार पारी खेल कर टीम साउथी का शिकार बने.

साउदी को मिली दूसरी सफलता

47.5 ओवर में वेन डरसेन, टीम सऊदी का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 118 गेंद में 133 रनों की पारी खेल कर साउथ अफ्रीका का सफर आसान किया.

डेविड मिलर की तूफानी पारी का अंत

चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने इस मैच में अपना अहम योगदान निभाया. उन्होंने केवल 30 गेंद में 53 रनों की धुआंधार पारी खेली. हालांकि 49.5 ओवर में उन्हें जेम्स नीशम ने अपना शिकार बनाया.

NZ vs SA Highlights: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

SA vs NZ

358 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम खासा कमाल नहीं कर सकी. टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और विल यंग बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए अंत में टीम को निराशा हाथ लगी.

अफ्रीका को मिली पहली सफलता

2.6 ओवर में साउथ अफ्रीका को पहली सफलता मिली. तेज गेंदबाज मार्को जानसेन डेवोन कॉन्वे को अपना शिकार बनाया.

रचिन रवींद्र भी लौट पवेलियन

8.6 ओवर में तेज गेंदबाज मार्को जॉनसन ने रची रवींद्र को 9 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया.

NZ vs SA Highlights: विल यंग की परी का अंत

अच्छे टच में दिख रहे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग की परी का अंत हुआ. वह 33 रन बनाकर पेवेलियन की राह लौट गए. उन्हे कोइट्जी ने अपना शिकार बनाया.

रबाडा को मिली पहली सफलता

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पहली सफलता मिली. उन्होंने टॉम लाथम को चार रनों के स्कोर पर आउट कर दिया.

महाराज ने न्यूजीलैंड को दिया पांचवा झटका

फिरकी गेंदबाज केशव महाराज ने खतरनाक बल्लेबाज डेनियल मिचेल को 18.3 ओवर में पवेलियन की राह लौटा दी. मिचेल ने 30 गेंद में 24 रनों का योगदान दिया.

महाराज न उखाड़ा डंडा

22.4 ओवर में केशव महाराज ने मिचेल सैंटनर को क्लीन बोल्ड कर दिया. सैंटनर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

मार्को जानसेन को दूसरी सफलता

टीम साउथी को मार्को जानसेन ने 7 रनों पर चलता किया

जेम्स नीशम ने किया निराश

महाराज ने अपनी तीसरा विकेट नीशम के रूप में लिया. वह 26.4 ओवर में 0 के स्कोर पर आउट हुए.

महाराज को मिली चौथी सफलता

30.4 ओवर में केशव महाराज ने ट्रेंट बोल्ट को अपना शिकार बनाया. बोल्ट ने रन बनाए .

साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला

ग्लेन फिलिप्स 60 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. उन्हें कोएतज़ी ने अपना निशाना बनाया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के आगामी मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, गिल-अय्यर और सिराज की छुट्टी, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री

World Cup 2023 SA vs NZ