शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ 21 साल के इस खूंखार ओपनर का करियर, कप्तान-कोच किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका

Published - 19 Jan 2024, 07:14 AM

NZ vs PAK: शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ 21 साल के इस खूंखार ओपनर का करियर, कप्तान-कोच किसी कीमत पर...

NZ vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड दौरे पर हैं, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक खेले गए 3 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान पर हावी रहा और सीरीज़ में 3-0 से आगे है. चौथा मुकाबला 19 जनवरी को खेला गया. लेकिन इस मैच में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी को मौका दिया गया और ये खिलाड़ी अब बुरी तरीके से फ्लॉप हो गया. अब तक खेले गए 4 मैच में ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर नहीं दिखा पाया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है.

NZ vs PAK न्यूज़ीलैंड दौरे पर हुआ फ्लॉप

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के उभरते हुए बल्लेबाज़ सईम अयूब (Sam Ayub)की, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ मे मौका दिया गया था. हालांकि उन्होंने मौके को सही ढंग से नहीं भुनाया. उनके लिए सीरीज़ किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. उन्होंने पहले मैच में 27 रन बनाए, दूसरे मैच में 1 रन, तीसरे मैच में 10 रन, जबकि चौथे मुकाबले में 1 रनों की पारी खेली. अयूब ने खेले गए 4 मैच में 39 रन बनाए हैं. उनके लगातार खराब प्रदर्शन से आगामी सीरीज़ में मौका मिलना मुश्किल लगा रहा है.

कई दिग्गज कर चुके हैं तारीफ

न्यूज़ीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी सईम अयूब की जमकर प्रशंसा कर चुके हैं. एक टीवी शो के दौरान पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने भी अयूब को पाकिस्तान टीम में मौका देने की बात कही थी. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर प्रशंसा की थी, जब उन्होंने पहले मैच में 8 गेंद में 27 रन बनाए थे. हालांकि अयूब ने अपने सीनियर खिलाड़ियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और अब तक न्यूज़ीलैंड दौरे पर फ्लॉप साबति हुए.

आखिरी मुकाबले में मौका मिलना मुश्किल

पाकिस्तान टी-20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला रविवार 21 जनवरी को खेलेगी. इस मुकाबले में सईम अयूब को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. उनकी जगह पर ताबड़तोड़ खिलाड़ी फखर ज़मान को बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप मे मौका दिया जा सकता है. अयूब की बात करें तो उन्होंने अब तक 13 टी-20 मैच में 163 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: KL Rahul का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

यह भी पढ़ें: हार्दिक समेत 5 बूढ़े खिलाड़ियों की छुट्टी, तो पंत की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

Pakistan Cricket Team PAK vs NZ NZ vs PAK Saim Ayub
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play