NZ vs PAK Match Preview: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के बीच पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर सिडनी में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं. जो भी टीम यह मुकाबला फतह करेगी वो सीधा मेलबर्न में फाइनल खेलती हुई नजर आएगी. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी.
तो चलिए इस मैच से जुड़ी आपको हर अपडेट से रूबरू कराते हैं कि मौसम मिजाज कैसा रहेगा और पिच बल्लेबाज या गेंदबाज के फेवर में रहने वाली है या नहीं. साथ ही दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे कि मैच से पहले किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. क्योंकि यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है.
पाकिस्तानी गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों पड़ सकते हैं भारी
न्यूज़ीलैंड ने जहां काफ़ी आसानी से टॉप-4 में प्रवेश किया है वहीं पाकिस्तान को यहां तक पहुंचाने में काफ़ी मेहनत करनी पड़ी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के बीच कड़ी टक्कर मिलेगी. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. दोनों ही टीमों के पास धुरंधर खिलाड़ी मौजूद दो पल भर में अपनी काबिलित से मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं. इस मैच न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. जबकि पाकिस्तान हमेशा की बॉलिंग में खतनाक दिखाई दे रही है.
न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाजी सलामी बल्लेबाज़ फ़िन एलन का खतरनाक नजर आ रहे है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 गेंदों में 42 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. जबकि Glenn Phillips इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा चुके हैं. वही कप्तान केन विलियमसन भी बल्लेबाजी में काफी आक्रामक नजर आ सकते हैं क्योंकि उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 61 रनों की बेहतरीन कप्तानी पारी खेली थी. हालांकि न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों को पाकिस्तान की पेस बेट्री के खिलाफ रन बनाना इतना आसान नहीं होगा.
अब बात पाकिस्तानी गेंदबाजी करते हैं. जो कम स्कोर पर टीम को बैक करने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में पाकिस्तान के गेंदबाज न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बैटिंग ऑर्डर के लिए चुनौती पेश कर सरते हैं. जिसमें सबसे पहले शाहीन अफ़रीदी की करते हैं जो कीवी बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार और स्विंग के जाल में फसा सकते हैं. उन्होंने आख़िरी 2 मैचों में शाहीन अफ़रीदी ने 7 विकेट लिए हैं. वहीं दूसरी तरफ सेमीफ़ाइनल पहुंचा है तो इसमें शादाब ख़ान ने बड़ा रोल निभाया है. गेंद के साथ तो उन्होंने निरंतरता से गेंदबाज़ी की ही है. विश्व कप में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में शादाब के 6.22 की इकॉनमी से बॉलिंग की है
दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां
पाकिस्तान की टीम अपनी खराब कप्तानी को लेकर काफी सुर्खियों मे रही है. वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पूरी तरह फॉर्म में नहीं है. जिसका फायदा न्यूजीलैंड को मिल सकता है अगर वो इन दोनों खिलाड़ियों को जल्दी आउट करते हैं. उसके बाद पाकिस्तान मीडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में हैं. इफ्तिखार अहमद के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा. लेकिन पिछले कुछ मैचों में मीडिल ऑर्डर ने अहम भूमिका निभाई है.
जबकि न्यूजीलैंड के पास कंप्लीट पैकेज नजर आ रहा है. क्योंकि शुरूआत अच्छी मिल रही है. सलामी बल्लेबाज प्वॉर प्ले का सही ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं उनके पास अंतिम ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए Neesham जैसे धाकड़ खिलाड़ी है जो पाकिस्तान के हाथों से मैच निकालने का माद्दा रखते हैं. जबकि Daryl Mitchell और कप्तान विलियमसन तोड़े आउट ऑफ कलर नजर आ रहे हैं. जिसका फायदा पाकिस्तान को हो सकता है.
NZ vs PAK के बीच टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम की बात करें तो दोनों टीमें टी20 विश्व कप के इतिहास में अभी तक कुल 6 बार भिड़ी हैं. यहां पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी है. पाकिस्तान ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने 2 मैचों में बाजी मारी है. दोनों टीमें टी20 विश्व कप में 2007 में पहली बार आमने सामने हुई थीं जहां पाकिस्तान 6 विकेट से विजयी रहा था.
दोनों टीमों के बीच ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो दोनों 28 बार टकराई हैं. यहां भी पाकिस्तान की टीम ही न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी है. पाकिस्तान ने 17 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के हाथ 11 जीत लगी है. ऐसे में इन आंकड़ों के लिहाज से यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर भारी पड़ती हुई नजर आ सकती है.
NZ vs PAK के मैच में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल के दौरान मौसम की बात की जाए तो,ऑस्ट्रेलिया में खिलाड़ियों को हल्की ठंड़ी का सामना करना पड़ सकता है. हालांति 9 नवंबर को सिडनी में आसमान बिल्कुल साफ नहीं रहने वाला है मैदान पर बादल छाए रहेंगे. हालांकि फैंस के लिए घबराने वाली कोई बात नहीं हैं.
बारिश इस रोमांचक मुकाबले के रास्ते का रोड़ा नहीं बनेगी. क्योंकि बारिश होने की संभवना 20 प्रतिशत ही जताई जा रही है. मगर बारिश को रोक पाना किसी के बस में नहीं होता है. बता दे कि यहां बुधवार को तापमान न्यूनतम 22 और अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है. हवा 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि उमस 55 प्रतिशत रह सकती है.
पिच से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मिल सकती है मदद
टी20 विश्व कप के आठवें संस्करण का सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की अन्य क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) की तुलनी में यहां की पिच पर खूब रन बनते हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के मैच में पिच का रूझान बल्लेबाजों के पक्ष में दिखाई दे सकता है. क्योंकि यहां पिच पर तोड़ा उछाल ज्यादा है, लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आता है. जिसके चलते गेंदबाज को मार पड़ सकती है.
सिडनी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 से 180 के बीच का स्कोर खड़ा कर सकती है या फिर चौके-छक्के की बरसात हुई तो स्कोर 200 तक भी जाने की उम्मीद की जा सकती है. अगर बाद में बैटिंग करने वाली टीम अंत तक विकेट अपने हाथ में बचाए रखती है तो बाद में भी बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 को आसानी से चेज किया जा सकता है.
यहां देख सकते हैं NZ vs PAK का सेमीफाइनल
टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण पूरी दुनिया में किया जाएगा और कुछ अलग प्रसारक हैं जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मैचों का प्रसारण करेंगे. हालांकि भारत में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं. ये मुकाबला बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. जबकि टॉस के लिए सिक्के शाम 1 बजे उछाला जाएगा. वहीं, पाकिस्तान में पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स पाकिस्तान में टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर हैं.
NZ vs PAK: मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी.