NZ vs IRE: 17 साल के बल्लेबाज ने अकेले उड़ाई कीवी गेंदबाजों की नींद, वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदकर आयरलैंड ने जीता मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
NZ vs IRE Ireland Under 19 beat New Zealand Under 19 by 41 runs under DLS rules

NZ vs IRE: आईसीसी द्वारा साउथ अफ्रीका में अंडर19 विश्व कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुनिया से कई टीमों ने हिस्सा लिया है. युवा खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. आए दिन इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले भी खेले जा रहे हैं. 3 फरवरी को अंडर 19 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड अंडर 19 बनाम आयरलैंड अंडर 19 के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आयरलैंड की टीम ने बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाजी से खासा कमाल किया और अंत में डीएलएस नियम के तहत मुकाबला अपने नाम करते हुए आगामी मैच के लिए हुंकार भरी.

NZ vs IRE : आयरलैंड ने बनाए थे 267 रन

publive-image

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत औसतन रही. सलामी बल्लेबाज़ जार्डेन नेल ने 19 रन और रियान हन्टर ने 24 रनों का योगदान दिया, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे 17 साल के खिलाड़ी गेविन रॉसटन ने 102 गेंद में 82 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के बदौलत आयरलैंड इस मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची. उनके अलावा कियान हिलटन ने भी 72 रनों का योगदान दिया, जिसकी बदौलत आयरलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड की खराब बल्लेबाज़ी

publive-image

268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने निराश किया. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. सलामी बल्लेबाज़ लूक वाटसन ने 10 रन बनाए, जबकि जेम्स नेलसन ने थोड़ी देर पारी को संभाला और 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बल्लेबाज़ी से संघर्ष कर रही न्यूज़ीलैंड का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम ने अपने 5 विकेट जल्द ही गिरा दिए.

तीसरे नंबर पर रॉबी फ़ॉलक्स ने 25 रन बनाए, जबकि कप्तान ऑस्कर जैक्सन ने 4 रनों की पारी खेली थी. न्यूज़ीलैंड ने 32.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाली और न्यूज़ीलैंड से मुकाबला छीन लिया. डीएलएस नियम के तहत आयरलैंड ने मुकाबला 41 रनों से अपने नाम किया.

इवाल्ड वाउटर श्रेडर ने गेंदबाज़ी मे किया कमाल

publive-image

इवाल्ड वाउटर श्रेडर ने न्यूज़ीलैंड की ओर से कमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने 7 ओवर के स्पेल में 46 रन बनाकर 4 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा मैट रोवी ने भी 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं आयरलैंड के लगभग सभी गेंदबाज़ों ने किफायती गेंदबाज़ी की और ओलिवर रेली ने भी 3 विकेट अपने नाम किया. उनके अलावा आयरलैंड की ओर से हैरी डायर ने 1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: VIDEO: विशाखापत्तनम टेस्ट सीरीज के बीच आया खौफनाक वीडियो, स्टेडियम में घुसा जानलेवा जानवर

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Under-19 World cup Under 19 World Cup 2024 NZ vs IRE