NZ vs IND: लेथम-विलियमसन की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर बनाई 1-0 की बढ़त

author-image
Mohit Kumar
New Update
NZ vs IND - 1st ODI Match Report 2022

NZ vs IND: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम को शिखर धवन की अगुवाई में वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया मेजबानों के आगे एकदम बेबस नजर आई है, खासकर अनुभवहीन गेंदबाजी का खामियाजा भारत को इस मुकाबले को गंवा कर चुकाना पड़ा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 307 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे उन्होंने अपने कप्तान केन विलियमसन और टॉम लेथम की शतकीय पारी के बूते आसानी से 7 विकेट और 17 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया।

शिखर और शुभमन के बीच हुई शतकीय साझेदारी

Shikhar Dhawan forces one away, New Zealand vs India, 1st ODI, Auckland, November 25, 2022

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम की सलामी जोड़ी शुभमन गिल(50) और शिखर धवन(72) ने पावरप्ले में संभालकर बल्लेबाजी की। क्योंकि टिम साउदी और एडम मिल्न आग उगलती हुई गेंदबाजी कर रहे थे। जिसके जवाब में 4 रन प्रति ओवर की औसत के साथ रन बनाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 40 रन बनाए थे।

लेकिन एक बार नजर जमने के बाद शुभमन गिल ने आकर्षक शॉट्स लगाना शुरू किया। दूसरे छोर पर शिखर ने र भी रन गति तेज करना शुरू किया। लेकिन इसी फिराक में दोनों बल्लेबाजों ने बैक टू बैक अपने विकेट गंवा दिए पहले विकेट के लिए 124 रन की विशाल साझेदारी हुई। 24वें ओवर की पहली गेंद प गिल आउट हुए। वहीं अगली गेंदों के भीतर शिखर भी चलते बने।

यह भी पढ़ें - “गब्बर-गिल ने तो सुबह-सुबह दिन बना दिया”, ताबड़तोड़ अर्शतकीय पारी ठोकने के बाद छाई धवन और शुभमन की जोड़ी, फैंस ने की जमकर तारीफ

श्रेयस ने संभाली डगमगाती पारी, सुंदर ने की विस्फोटक बल्लेबाजी

He didn't always look pretty, but Washington Sundar was very, very effective with the bat, New Zealand vs India, 1st men's ODI, Auckland, November 25, 2022

लगातार 2 विकेट गिरने के बाद भारत की पारी पटरी से उतरती हुई नजर आ रही थी। ऋषभ पंत(15) एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद आउट हुए तो सूर्यकुमार यादव भी लंबे समय के लिए क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हुए। इन सभी विकेटों का पतन नंबर-3 पर आए श्रेयस अय्यर एक छोर से खड़े होकर देख रहे थे। 160 के संयुक्त स्कोर पर भारत ने 4 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था।

इस मुश्किल परिस्थति में श्रेयस का साथ संजू सैमसन(35) ने निभाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई। जिसने भारत को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया था। अय्यर ने आखिरी ओवर तक जमे रहकर शानदार 80 रन बनाए, लेकिन अंत में वॉशिंगटन सुंदर की ताबड़तोड़ 16 गेंदों में 37 रनों की पारी के चलते टीम इंडिया ने 306 रन बनाए।

यह भी पढ़ें - “वाशिंगटन सुंदर की बैटिंग अति सुंदर”, कीवी गेंदबाजों को जमकर कूटने के बाद छाए Washington Sundar, तो फैंस ने खास अंदाज में की तारीफ

उमरान मलिक ने 2 विकेट लेकर कसा शिकंजा

Umran Malik of India reacts during game one of the One Day International series between New Zealand and India at Eden Park on November 25, 2022 in...

307 रन का लक्ष्य एकदिवसीय मैच में जाहिर तौर पर चुनौती पूर्ण साबित होता है। लेकिन अनुभव की कमी होने के कारण भारतीय गेंदबाजों पर आत्मविश्वास नहीं बन रहा था। हालांकि उम्मीद से विपरीत शार्दुल ठाकुर ने शुरुआती स्पेल में शानदार गेंदबाजी करते हुए धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन को चलता कर दिया था। फिर उमरान मलिक ने डेवोन कॉनवे को 16वें ओवर में चलता किया। इस समय कीवी टीम 68 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। 20 ओवर में उमरान ने डेरल मिचेल को आउट कर पूरी तरह से भारत का शिकंजा मैच पर मजबूत कर दिया था।

यह भी पढ़ें - VIDEO: ODI में डेब्यू विकेट लेकर पहले मारी दहाड़, फिर दिया फ्लाइंग किस, गिल-सूर्या को गले लगाकर Umran Malik ने ऐसे मनाया खास अंदाज में जश्न

NZ vs IND: टॉम लेथम और केन विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड को दिलाई जीत

Tom Latham of the Black Caps celebrates after scoring a century with Kane Williamson of the Black Caps during game one of the One Day International...

लगातार विकेटों के पतन के बीच केन विलियमसन एक छोर पर डटे हुए थे, बाद में उनका साथ अनुभवी टॉम लेथम ने निभाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 221 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें टॉम ने विस्फोटक अंदाज में 145* रन बनाए। तो केन ने भी 94* रनों का योगदान देकर न्यूज़ीलैंड को जीत दिलाई। भारत की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट उमरान मलिक ने लिए, इसके अलावा कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हो पाया। लिहाजा जीत दर्ज कर मेजबानों ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

shikhar dhawan team india Umran malik NZ vs IND NZ vs IND 2022