NZ vs IND: बारिश ने किया आखिरी ODI का मजा किरकिरा, अगर बारिश नहीं रुकी तो यह टीम जीत जाएगी सीरीज
Published - 30 Nov 2022, 07:44 AM

NZ vs IND: न्यूज़ीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानि 30 नवंबर को खेला जा रहा है। इस पूरे दौरे पर ही लगातार बारिश का साया बरकरार था। कुछ ऐसा ही तीसरे वनडे में भी देखने को मिल रहा है, क्राइस्टचर्च में जारी इस भिड़ंत में दूसरी पारी के 18 ओवर का खेल होने के बाद बरसात ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया। जिसके चलते ऑन फील्ड अंपायर ने खेल को रोक दिया। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अगर आगे का खेल नहीं हुआ तो किस टीम को जीत हासिल होगी। इसका जवाब हम आपको इस लेख के जरिए देने वाले हैं।
बारिश नहीं होगी तो मुकाबला रहेगा ड्रॉ
दरअसल, अभी अगर बारिश के चलते खेल आगे नहीं हो पाता है तो इस मुकाबले को ड्रॉ करार कर दिया जाएगा। क्योंकि 50 ओवर के मैच में डकवर्थ लूइस नियम के मुताबिक नतीजा हासिल करने के लिए दोनों टीमों का 20 ओवर खेलना जरूरी होता है। लेकिन न्यूज़ीलैंड ने अपनी पारी में सिर्फ 18 ओवर ही खेले हैं।
हालांकि मेजबान डकवर्थ लूइस नियम के अनुसार 50 रन आगे हैं। टीम इंडिया अपने निर्धारित 50 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 219 के स्कोर पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने फिन एलन(57) के रूप में एक विकेट गंवाते हुए 104 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।
NZ vs IND: न्यूज़ीलैंड के नाम होगी सीरीज
इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आखिरी वनडे में आगे का खेल नहीं हो पाता है तो सीधे तौर पर न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी। क्योंकि सीरीज का पहला मुकाबला उन्हीं के नाम रहा था, वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते ही सिर्फ 12.4 ओवर का खेल होने के बाद रद्द कर दिया गया था। ऐसे में भारतीय टीम अगर आखिरी वनडे जीत भी लेती तो सीरीज बराबरी तक ही पहुंच पाती, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया के जीत के आसार बेहद कम है और दोनों ही पहलुयों से सीरीज की ट्रॉफी मेजबानों के हाथों में जाने वाली है।
Tagged:
Indian National Cricket team NZ vs IND 2022 NZ vs IND