NZ vs IND: बारिश ने किया आखिरी ODI का मजा किरकिरा, अगर बारिश नहीं रुकी तो यह टीम जीत जाएगी सीरीज

author-image
Mohit Kumar
New Update
NZ vs IND 3rd ODI Rain Delay

NZ vs IND: न्यूज़ीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानि 30 नवंबर को खेला जा रहा है। इस पूरे दौरे पर ही लगातार बारिश का साया बरकरार था। कुछ ऐसा ही तीसरे वनडे में भी देखने को मिल रहा है, क्राइस्टचर्च में जारी इस भिड़ंत में दूसरी पारी के 18 ओवर का खेल होने के बाद बरसात ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया। जिसके चलते ऑन फील्ड अंपायर ने खेल को रोक दिया। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अगर आगे का खेल नहीं हुआ तो किस टीम को जीत हासिल होगी। इसका जवाब हम आपको इस लेख के जरिए देने वाले हैं।

बारिश नहीं होगी तो मुकाबला रहेगा ड्रॉ

Ground staff pull covers over the pitch during game three of the One Day International series between New Zealand and India at Hagley Oval on...

दरअसल, अभी अगर बारिश के चलते खेल आगे नहीं हो पाता है तो इस मुकाबले को ड्रॉ करार कर दिया जाएगा। क्योंकि 50 ओवर के मैच में डकवर्थ लूइस नियम के मुताबिक नतीजा हासिल करने के लिए दोनों टीमों का 20 ओवर खेलना जरूरी होता है। लेकिन न्यूज़ीलैंड ने अपनी पारी में सिर्फ 18 ओवर ही खेले हैं।

हालांकि मेजबान डकवर्थ लूइस नियम के अनुसार 50 रन आगे हैं। टीम इंडिया अपने निर्धारित 50 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 219 के स्कोर पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने फिन एलन(57) के रूप में एक विकेट गंवाते हुए 104 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।

यह भी पढ़ें“10 पारियों में फेल होने वाले को…”, Sanju Samson को मौका ना मिलने पर भारतीय राजनीति में मचा घमासान, शशि थरूर ने पंत-VVS को लिया आड़े हाथ

NZ vs IND: न्यूज़ीलैंड के नाम होगी सीरीज

Adam Milne of New Zealand celebrates the wicket of Shubman Gill with his team during game three of the One Day International series between New...

इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आखिरी वनडे में आगे का खेल नहीं हो पाता है तो सीधे तौर पर न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी। क्योंकि सीरीज का पहला मुकाबला उन्हीं के नाम रहा था, वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते ही सिर्फ 12.4 ओवर का खेल होने के बाद रद्द कर दिया गया था। ऐसे में भारतीय टीम अगर आखिरी वनडे जीत भी लेती तो सीरीज बराबरी तक ही पहुंच पाती, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया के जीत के आसार बेहद कम है और दोनों ही पहलुयों से सीरीज की ट्रॉफी मेजबानों के हाथों में जाने वाली है।

यह भी पढ़ें - “ODI में ध्यान देने की जरूरत नहीं है”, लगातार फ्लॉप हो रहे Rishabh Pant ने आखिरी मैच में दिया अजीबो गरीब बयान, कह दी ऐसी बात

Indian National Cricket team NZ vs IND NZ vs IND 2022