NZ vs IND: Hardik की युवा ब्रिगेड Williamson के धुरंधरों से भिड़ने को है तैयार, जानिए दूसरे T20 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

author-image
Mohit Kumar
New Update
NZ vs IND 2nd T20 Match Preview

NZ vs IND: टी20 वर्ल्ड कप 2022 हारने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से तय थी, लेकिन बारिश के कारण पहला मैच रद्द होने के बाद अब दूसरा मुकाबला कल यानि 20 नवंबर को खेला जाएगा।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारत की अगुवाई करेंगे। टी20 विश्वकप में मिली शिकस्त के बाद दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होना चाहेगी। इसलिए इस मैच का भरपूर रोमांचक होना तय है, तो आइए NZ vs IND मुकाबले से पहले मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

NZ vs IND: भारतीय टीम को करनी होगी दमदार गेंदबाजी

Arshdeep Singh-BCCI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम के गेंदबाज ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। वहीं सेमाइफाइनल मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम के एक भी बल्लेबाज का विकेट हासिल नहीं किया। जिसके चलते टीम को नॉकआउट मुकाबले से ही बाहर होना पड़ा है।

ऐसे में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) जैसी टीम के सामने भारतीय गेंदबाजों को जीत के लिए अपनी कातिलाना गेंदबाजी का नजराना पेश करना होगा। न्यूजीलैंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होती है, इसलिए कप्तान को अपने पेसर्स से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।

कीवी बल्लेबाजों को दिखाना होगा अपनी बल्लेबाजी का दम

IND vs NZ

भारतीय टीम की मजबूती इस समय उसकी बल्लेबाजी इकाई नजर आ रही है। टीम के बल्लेबाजों ने हाल ही में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारतीय टीम (NZ vs IND) के सामने कीवी टीम के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ सेमाइफाइनल मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे। अगर न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करनी है तो उसको कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दिखानी होगी।

यह भी पढ़ें - भारत-न्यूजीलैंड मैच में बड़ी हुई अजीबोगरीब घटना, पूर्व क्रिकेटर ने की मैदान में सीटों की सफाई और ग्राउंड मैनेजमेंट को लताड़ा

NZ vs IND: मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का हाल

NZ vs IND - 2nd T20 Weather

न्यूज़ीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई में खेला जाना है। ताजा जानकारी के अनुसार रविवार को माउंट माउंगानुई को माउंट माउंगानुई में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है जो की समय के साथ बढ़ भी सकती है। साथ ही इस दिन तापमान न्यूनतम 15 और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है।

अगर दूसरा मुकाबला भी रद्द हो जाता है तो सीधे तौर पर तीसरा और अंतिम मैच निर्णायक हो जाएगा। हालांकि फैंस उम्मीद करेंगे कि किसी भी तरह से दूसरे मुकाबले में बारिश का खलल नहीं आए और उन्हें युवा खिलाड़ियों से भारत की टीम को एक्शन में देखने का मौका मिले।

NZ vs IND: पिच रिपोर्ट

IND vs NZ

माउंट माउंगानुई का बे ओवल हमेशा एक ऐसा ट्रैक रहा है जहां बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करना पसंद आया है। यह बल्लेबाजों के लिए एक उत्कृष्ट ट्रैक है जहां गेंदबाजों को बहुत कम या लगभग कोई मदद नहीं मिलती है। इस ट्रैक पर बराबर उछाल होने की वजह से बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इस मैच के दौरान बादल छाए रहने की उम्मीद है, इसलिए तेज गेंदबाज खेल के शुरुआती ओवरों में गेंद को थोड़ा आगे बढ़ा सकते हैं। इस मैदान की आउटफील्ड काफी तेज है, जबकि बाउंड्री भी इतनी बड़ी नहीं है जो बल्लेबाजों के लिए किसी भी तरह की परेशानी पैदा कर सके।

बात की जाए इस मैदान के आंकड़ों की तो कुल 7 T20I (कुल: 9, 2 बिना किसी परिणाम के समाप्त) खेले गए हैं, और उनमें से सभी सात पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों द्वारा जीते गए हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 199 रन है, जो साबित करता है कि बल्लेबाजी की जा रही है इस ट्रैक पर बहुत आसान है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण कप्तानों को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 में Virat Kohli की जगह ले सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, नंबर-2 पर है चौंकाने वाला नाम

NZ vs IND के T20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

IND VS NZ

वैसे तो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टीम इंडिया हमेशा से ही न्यूजीलैंड पर हावी होती हुई नजर आई है, लेकिन वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम के साथ भारत की कड़वी यादें जुड़ी है। यह स्टेडियम टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी पनौती से कम नहीं है। दरअसल, इस स्टेडियम में भारत के हाथों सदैव ही निराशा हाथ लगी है।

स्काई स्टेडियम में भारत ने कीवी टीम का सामना 3 बार किया है। जिसमें से दो बार जीत न्यूजीलैंड की हुई और एक बार मुकाबले का कोई नतीजा ही नहीं निकल सका। वहीं अगर ओवरऑल टी20 की बात की जाए तो भारत ने इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड का 20 बार सामना किया है। जहां भारत की जीत 11 बार हुई, जबकि न्यूजीलैंड ने 9 बार भारत को शिकस्त दी।

यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार पर BCCI का बड़ा एक्शन, चेतन शर्मा समेत सभी चयनकर्ताओं की कर दी छुट्टी

यहां देख सकते हैं NZ vs IND मैच

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाने वाला दूसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 11:30 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं। वहीं डीडी फ्री डिश (DD Free Dish Channel) और अन्य डिश नेटवर्क पर भी इस मैच की लाइव ब्रॉडकास्ट होगी। कोई अन्य निजी टीवी चैनल इस श्रृंखला का प्रसारण नहीं कर रहा है। इसके अलावा अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।

NZ vs IND मैच के लिए यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, नीशम, सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, साउथी, सोढ़ी, मिलन।

team india NZ vs IND NZ vs IND 2022