NZ vs BAN: आखिरी टेस्ट मैच में Ross Taylor ने कहा अलविदा, बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बीच मैदान पर दिया सम्मान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ross Taylor

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टेस्ट सारीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. अब रॉस टेलर सफेद जर्सी में नहीं नजर आएंगे. इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर भावुक हो गए. रॉस टेलर (Ross Taylor) बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ 6 वनडे मैचों के बाद वे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

Ross Taylor के आखिरी टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिया सम्मान

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू  टेस्ट सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. इस दौरान ग्राउंड पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. रॉस टेलर ने जैसे ही एंट्री की ग्राउंड में खड़े होकर दर्शकों और बांग्लादेश खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. रॉस टेलर ने हल्की सी मुस्कुराट से उनके इस सम्मान को स्वीकार किया. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहा यह टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच है.

रॉस टेलर (Ross Taylor) ने टेस्ट क्रिकेट के जाते जाते एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रॉस टेलर ने अपने करियर में 112 टेस्ट मैच खेले हैं.  टीम के पूर्व स्पिनर डेनियर विटोरी ने भी इतने ही टेस्ट मैचों खेले है. इससे पहले  रॉस टेलर ने 30 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ 6 वनडे मैचों के बाद वे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

सीरीज के दूसरे मैच मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड की टीम

publive-image

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचो की सारीज खेली जा रही है. जिसमें पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया था. मैच बांग्लादेश ने आठ विकेट से जीत लिया था. टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब कीवी टीम बांग्लादेश से कोई मैच मे हार का सानना करना पड़ा है. वहीं बांग्लादेश पहली टीम है, जिसने 2017 के बाद न्यूजीलैंड जाकर कोई टेस्ट मैच जीता है.

दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहले दिन दमदार बल्लेबाजी की. न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 521 रन बनाए. जिसमें लॉथम ने शानदार पारी खेलते हैं डबल सेंचुरी बना डाली. उन्होंने अपनी इस पारी में 252 रन बनाए जिसमें 373 बालों का समाना करते हुए 34 चौके और 2 छक्के लगाए. इसकी इस दमदारी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम को 521 रन के विशाल स्कोर तक पहुंच पाई. वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांगलादेश की टीम दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 126 रनों पर ही ढ़ेर हो गई. ट्रेंट बोल्ट ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर बांग्लादेश टीम की कमर तोड़ दी.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Ross Taylor