NZ vs BAN Highlights: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 11 न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. शानदार फॉर्म में चल रही न्यूज़ीलैंड ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था. यह फैसला केन विलियमसन के लिए सही साबित हुआ और उन्होंने मेगा इवेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की. आइए डालते हैं न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए मैच की हाइलाइट्स पर एक नज़र...
NZ vs BAN Highlights: बांग्लादेश ने बनाए थे 245 रन
चेन्नई की घुमती हुई पीच पर बांग्लादेश के लिए बल्लेबाज़ी करना उतना आसान नहीं था, जितना समान्य पिचो पर होता है
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
पारी की शुरुआत करने आए लिटन दास को तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया. दास ने मैट हेनरी को कैच थमाया.
लॉकी फॉर्ग्यूसन ने दिलाई दूसरी सफलता
लिटन दास का साथ देने आए तनज़ीद हसन भी खासा कमाल नहीं कर सके और लॉकी फॉर्ग्यूसन ने उन्हें 16 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया.
मेहदी हसन मिराज़ भी हुए आउट
शुरुआत में दो विकेट खो चुकी बांग्लादेश को मिराज़ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी 30 के नीजी स्कोर पर पवेलियन लौटे.
मुश्फिकुर रहीम ने संभाली पारी
27.1 ओवर में रहीम ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
NZ vs BAN Highlights: कप्तान का गिरा विकेट
29.5 गेंद में कप्तान शकीब अल हसन 51 गेंद में 40 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे, फॉर्ग्यूसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
मैट हेनरी को मिली पहली सफलता
इस मैच में मैट हैनरी ने खतरनाक दिख रहे मुश्फिकुर रहीम को 35.5 ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 75 गेंद में 66 रनों की पारी खेली.
मिचेल सेंटनर को मिली पहली विकेट
फिरकी गेंदबाज़ मिचेल सेंटनर ने तसकीन अहमद को 17 के स्कोर पर आउट किया.
मैट हेनरी ने मुस्ताफिज़ुर को किया चलता
48 ओवर में तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी ने मुस्ताफिज़ुर रहमान को आउट कर दिया. उन्होंने 10 गेंद में 4 रन बनाए. वहीं 50वें ओवर की पहली गेंद पर महमदुल्लाह ने छक्का मारा और बांग्लादेश का स्कोर 245 रनों तक पहुंचा दिया. उन्होंने 49 गेंद में 41 रनों की नाबाद पारी खेली.
NZ vs BAN Highlights: न्यूज़ीलैंड ने हासिल किया लक्ष्य
276 रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड के लिए लक्ष्य उतना आसान नहीं था, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए इसे आसान बना दिया.
बांग्लादेश ने कसा शिकंजा
शुरुआती ओवर में बांग्लादेश ने इस मैच में अपना शिकंजा कसा, बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने 2 ओवर तक एक भी चौका नहीं खाया.
रचिन रवींद्र को किया चलता
अब तक विश्व कप 2023 में खतरनाक दिख रहे रचिन रवींद्र को मुस्ताफिज़ुर ने 2.4 ओवर में ही आउट कर दिया. उन्होंने 9 रनों की पारी खेली.
कप्तान ने दिलाई सफलता
दूसरा विकेट गिराने के लिए बांग्लादेश को 18 ओवर तक लंबा इंतेज़ार करना पड़ा. आखिरकार कप्तान शाकीब-अल-हसन ने डेवॉन कॉन्वे को आउट कर दिया, लेकिन कॉन्वे अपना काम कर चुके थे. उन्होंने 59 गेंद में 45 रनों की पारी खेली.
केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक
विश्व कप 2023 का पहला मैच खेल रहे कप्तान केन विलियमसन ने 107 गेंद में 78 रनों की पारी खेली, हालांकि बाद में वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए.
NZ vs BAN Highlights: डेरिल मेचिल ने 89 रनों का दिया योगदान
इस मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए डेरिल मिचेल ने 89 रनों का नाबाद योगदान दिया. वहीं उनका साथ देने आए ग्लेन फिलिप्स ने 11 गेंद में 16 रनों की पारी खेली और 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी.कीवी ने 7.1 ओवर शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया से हारा पाकिस्तान, तो वर्ल्ड कप 2023 से हो जाएगी छुट्टी, बोरिया-बिस्तर करना पड़ेगा पैक