NZ vs BAN: क्राइस्टचर्च में चला न्यूज़ीलैंड का जादू, 3 दिन में 2 बार ऑलआउट कर बांग्लादेश पर दर्ज की बड़ी जीत

Published - 11 Jan 2022, 10:05 AM

BAN vs NZ-2022

NZ vs BAN: न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट मैच सीरीज़ समाप्त हो गई है. बता दें कि, इस सीरीज़ की मेज़बानी न्यूज़ीलैंड कर रही थी. ग़ौरतलब है कि सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश ने जीता था, जो उनकी न्यूज़ीलैंड में पहली टेस्ट जीत थी. जबकि क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने कमाल की वापसी कर बांग्लादेश को एक इनिंग और 117 रनों के बड़े मार्जिन से हराकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर किया है.

कीवी खिलाड़ियों के सामने फींकी पड़ी बांग्लादेश

BAN vs NZ-2022

बांग्लादेश द्वारा माउंड मोनगुनई में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद, उनके शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनसे क्राइस्टचर्च में श्रृंखला जीतने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उनकी न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों के सामने एक ना चली. कीवी खिलाड़ियों का दबदबा मैदान पर चारों ओर दिखाई दे रहा था. जिसका नतीजा ये हुआ कि 5 दिन का टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड ने सिर्फ 3 दिन में समाप्त कर दिया और बांग्लादेश को एक इनिंग और 117 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.

आपको बता दें कि, दूसरे टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 521 रन का विशाल स्कोर बांग्लादेश के सामने खड़ा कर दिया. उस पारी में सबसे ज़्यादा रन कीवी टीम के लिए कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) और डेवन कॉन्वे (Devon Conway) ने बनाए. लाथम ने उस पारी में डबल सेंचुरी लगाते हुए 252 रन जड़ दिए, जबकि दूसरी ओर कॉन्वे ने भी शतक जड़ते हुए 109 रनों की शानदार पारी खेली.

क्राइस्टचर्च में फ्लॉप हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज़

nz vs ban

कीवी टीम के विशाल स्कोर के सामने पहली इनिंग्स में बांग्लादेश की पारी महज़ 126 रनों पर सिमट गई. जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें मैच के तीसरे दिन फॉलोऑन खेलना पड़ा. मैच की पहली पारी में न्यूज़ीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने 5 विकेट लिए, टिम साउदी (Tim Southee) ने 3 विकेट लिए तो वहीं काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने भी 2 विकेट झटकाए.

मैच के तीसरे दिन जब बांग्लादेश दूसरी इनिंग्स में बल्लेबाज़ी करने उतरी तो, बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज़ एक बार फिर दबाव का शिकार बन गए. जिसके चलते वे दूसरी पारी में केवल 278 रनों पर ऑलआउट हो गए. इसके अलावा दूसरी इनिंग में न्यूज़ीलैंड की ओर से काइल जैमिसन ओर नील वैगनर ने 3-3 विकेट झटकाए.

कुछ इस तरह कहा रॉस टेलर ने क्रिकेट को अलविदा

बांग्लादेश टीम का दूसरी पारी में अंतिम विकेट इबादत हुसैन (Ibadat Hussain) के रूप में गिरा, जिनको अपना शिकार किसी और ने नहीं बल्कि अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए रॉस टेलर (Ross Taylor) ने बनाया. बहरहाल, आखिरी टेस्ट में जीत और टीम के लिए अंतिम विकेट चटकना, इससे अच्छी विदाई क्रिकेट से रॉस टेलर को शायद ही मिलती.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करेंCLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | NZ vs BAN Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings|NZ vs BAN News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Ross Taylor Bangladesh national cricket team NZ vs BAN Test Series New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.