भारत के इस दुश्मन ने न्यूज़ीलैंड पर नहीं दिखाया रहम, 200 के स्ट्राइकरेट से अकेले दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 नाम की सीरीज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
NZ vs AUS: भारत के इस दुश्मन ने न्यूज़ीलैंड पर नहीं दिखाया रहम, 200 के स्ट्राइकरेट से अकेले दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 नाम की सीरीज

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी 20 मुकाबला इडेन पार्क, ऑकलैंड में खेला गया जिसमें कंगारुओं ने कीवी टीम पर 72 रनों की बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड को अपनी कमजोर बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और मैच के साथ साथ सीरीज से भी हांथ धोना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए, जिसके जवाब में कीवी टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 102 रन पर सिमट कर रह गई. इस दौरान एक ऐसे खिलाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जो टीम इंडिया को भी बड़ा सिर दर्द दे चुके हैं. आईए मैच पर एक नजर डालते हैं.

NZ vs AUS: फर्ग्यूसन के सामने बिखरी ऑस्ट्रेलिया

Lockie Ferguson Lockie Ferguson

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ये फैसला तब गलत लग रहा था जब ऑस्ट्रेलिया ने 8.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट पर 104 रन बना लिए थे. स्कोर 200 के पार जाता दिख रहा था लेकिन इसी स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा और फिर विकेटों की झड़ी लग गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.5 ओवर में 174 पर सिमट गई. लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 74 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. कंगारु टीम के सबसे ज्यादा 45 रन ट्रेविस हेड ने बनाए.

NZ vs AUS: एडम जांपा की फिरकी पर नाची न्यूजीलैंड

Adam Zampa Adam Zampa

पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 200 से अधिक रन बनाए थे इसलिए 175 का लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन न्यूजीलैंड को उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और फिर एडम जांपा (Adam Zampa) की फिरकी में मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज फंस गए. पूरी टीम 17 ओवर में सिर्फ 102 के स्कोर पर सिमट गई और 72 रन से मैच हार गई. जांपा ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए.

NZ vs AUS: पैट कमिंस रहे प्लेयर ऑफ द मैच

Pat Cummins Pat Cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins) बेशक टी 20 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर रहे हैं लेकिन टीम के लिए इस फॉर्मेट में भी उनकी भूमिका बेहद अहम है. मैच में जब ऑस्ट्रेलिया लगातार विकेट गंवा रही थी उस समय कमिंस ने 22 गेंदों पर अहम 28 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में भी 3 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर विल यंग का अहम विकेट चटकाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में RCB का खिताबी सूखा होगा खत्म, खूंखार फॉर्म में लौटा विराट का सबसे मजबूत हथियार, टीम का चैंपियन बनना तय

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले एमएस धोनी के सिर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, करोड़ों फैंस के नहीं रुकेंगे आंसू

pat cummins Lockie ferguson Adam Zampa NZ vs AUS