NZ vs AFG:विश्व कप 2023 में न्यूज़ीलैंड शानदार खेल दिखा रही है. मेगा इवेंट के पहले मुकाबले में कीवी ने इंग्लैंड को हरा दिया था, जबकि 18 अक्टूबर को खेले गए अपने चौथे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से धूल चटाकर विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस मैच में न्यूज़ीलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम लैथम ने कप्तानी को संभाला था. मैच जीतने के बाद टॉम लैथम ने अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा की है. उन्होंने अपनी मैच के बाद हुई प्रेज़न्टैशन में बड़ा दावा भी किया है. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया को हराने का बयान दिया है.
NZ vs AFG: टॉम लैथम ने ठोका बड़ा दावा
अफगानिस्तान को धूल चटाने के बाद न्यूज़ीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने आने वाले मैच को लेकर बड़ा दावा ठोका है. उन्होंने कहा
"हमने कुछ ही देर में तीन विकेट खो दिए थे. हमने फिर से संगठित होने के बारे में सोचा. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. हम इसका फायदा उठाने में कामयाब रहे. ग्लेन ने शानदार पारी खेली। पहले 10 ओवर शानदार थे. मिच सेंटनर अंदर आ रहे हैं और अपना काम कर रहे हैं। मनभावन हरफनमौला प्रदर्शन. मुझे लगता है कि कुछ अच्छे प्रदर्शनों के कारण यह सुखद है. हमारे पास भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया है। उम्मीद है, गति जारी रहेगी".
NZ vs AFG: टॉम लैथम की अहम पारी
इस मैच में टॉम लैथम ने न्यूज़ीलैंड के लिए अहम पारी खेली. उन्होंने ऐसे समय पर आकर ग्लेन फिल्पिस के साथ साझेदारी निभाई, जब टीम मुश्किल स्थिति में बल्लेबाज़ी कर रही थी. टॉम ने इस मैच में 74 गेंद में 68 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके अपने नाम किया. उनकी सूझबूझ की पारी की बदौलत कीवी टीम ने 288 रन स्कोर बोर्ड पर बनाए थे.
NZ vs AFG: मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो अफगान ने पहले टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. कीवी टीम ने भी टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स की 71 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगान टीम 139 रनों पर ही ढेर हो गई. अफगान की ओर से सलामी जोड़ी के अलावा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने भी निराश किया. कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन रहमत शाह ने बनाए. उन्होंने 36 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बना लिया मन, बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को नहीं देंगे मौका, सामने आई बड़ी वजह