अफगानी कप्तान की एक गलती ने न्यूज़ीलैंड को तोहफे में दिया मैच, 149 रनों से अफगानिस्तान की हुई शर्मनाक हार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
NZ vs AFG: अफगानी कप्तान की एक गलती ने न्यूज़ीलैंड को तोहफे में दिया मैच, 149 रनों से अफगानिस्तान की हुई शर्मनाक हार

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला खेला गया। चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना। टॉस जीतकर हशमतउल्लाह शहीदी ने कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। विल यंग और टॉम लेथम के अर्धशतक के बूते टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 289 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में अफगानिस्तान टीम ने 139 रन बना दिया। लिहाजा, टॉम लेथम की टीम 149 रन से मैच (NZ vs AFG) अपने नाम किया।

NZ vs AFG: टॉम लेथम-विल यंग की तूफ़ानी पारी

NZ vs AFG

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम को सलामी बल्लेबाज विल यंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने खूब रन बटोरें। इस बीच विल यंग ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 64 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।

विल यंग के अलावा कप्तान टॉम लेथम और ग्लेन फिलिप्स ने धुआंधार पारी खेली। टॉम लेथम 68 रन की कप्तानी पारी खेलकर आउट हुए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 80 गेंदों में 71 रन बनाए। इन तीनों के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 288 रन का स्कोर बनाया।

ड्वेन कॉनवे ने 20 रन, रचिन रवींद्र ने 32 रन, मार्क चैपमैन ने 25 रन, डैरिल मिचेल ने एक रन और मिचेल सैंतनर ने सात रन का योगदान दिया। नवीन-उल-हक और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने दो-दो विकेट ली, जबकि मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने एक-एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

NZ vs AFG: हशमतउल्लाह शहीदी की गलती पड़ी अफगानिस्तान पर भारी

NZ vs AFG

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम (NZ vs AFG) 139 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने 34.4 ओवर में ही अफगानी टीम को ऑलआउट कर दिया। अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी नही छू सका। 36 रन के साथ रहमत शाह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंतनर और लॉकी फ़र्ग्युसन ने तीन-तीन विकेट ली। ट्रेंट बोल्ट के हाथ दो सफलता लगी। मैट हेनरी और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट झटकाई।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

tom latham NZ VS AFG World Cup 2023