NZ vs AFG: विश्व कप 2023 का करावां 18 अक्टूबर को चेन्नई पहुंचा, जहां पर न्यूज़ीलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच नंबर 16 खेला गया. इस मैच को न्यूज़ीलैंड ने अपने नाम कर लिया और अफगानिस्तान को हार का स्वाद चखाया. टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आंमत्रित किया, जो अफगान को महंगा पड़ गया. कीवी टीम ने अफगान को 149 हराकर विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. आईए डालते हैं न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले की हाईलाईटस पर एक नज़र....
NZ vs AFG: न्यूज़ीलैंड ने बनाए 288 रन
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने चेन्नई की स्पिन पिच पर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया था. न्यूज़ीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की
अफगानिस्तान ने गवांया पहला मौका
1.4 ओवर में ही अफगान ने पहला मौका गवां दिया. स्लिप में फील्डिंग कर रहे रहमत शाह ने फज़ल हक फारुकी की गेंद पर कैच छोड़ दिया और विल यंग को पहला जीवनदान मिला.
6.3 ओवर में मिली पहली सफलता
मुजीब-उर-रहमान ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे को 20 रन के नीजी स्कोर पर आउट कर दिया.
अफगान को जीवनदान पड़ा भारी
विल यंग को जीवनदान मिलने के बाद वह अफगान पर बरस पड़े. उन्होंने 17.1 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया.
20.2 ओवर में बड़ा झटका
कीवी टीम को दूसरा झटका लगा. शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र को अज़मतुल्लाह ने क्लीन बोल्ड किया.
तीसरा बड़ा झटका
कीवी टीम को 6 गेंद के अंतराल में एक और झटका लगा. इस बार डैरिल मिचेल को राशिद खान ने चलता किया. उन्होंने 1 रन बनाए.
नवीन-उल-हक को मिली पहली सफलता
47.3 ओवर में नवीन-उल-हक को पहली सफलता मिली. उन्होंने खतरनाक दिख रहे ग्लेन फिलिप्स को 71 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटाया.
न्यूज़ीलैंड को एक और झटका
47.3 ओवर में नवीन उल हक ने कीवी टीम को एक और झटका दिया. इस बार उन्होंने टॉम लैथम को अपना निशाना बनाया. टॉम 68 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
अफगानिस्तान का खेमा हुआ मायूस
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने निराश खेल दिखाया, जिसकी वजह से टीम को मैच गवांना पड़ा.
रिव्यू गवांया
न्यूज़ीलैंड की ओर से पहले ओवर की शुरुआत करने आए तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने 0.5 ओवर में रिव्यू को गवां दिया.
5.5 ओवर में पहला झटका
खराब शुरुआत देने के बाद रहमानउल्लाह गुरबाज़ 11 रनों पर आउट हुए. मैट हैनरी ने कीवी टीम को दिलाई पहली सफलता.
ट्रेंट बोल्ट ने बनाया पहला शिकार
6.1 ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने इब्राहिम ज़ारदान को 14 के स्कोर पर पवेलियन लौटाया.
सैंटनर ने पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच
14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल सेंटनर ने एक उमदा कैच लपका, हवा में कई फिट उड़ते हुए सेंटनर ने फॉग्यूसन की गेंद पर अफगान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी का शानदार कैच लपक लिया. शहीदी ने 8 रन बनाए.
अज़मतुल्लाह हुए आउट
ट्रेंट बोल्ट ने 25.4 ओवर में अज़मतुल्लाह को 27 रनों पर पवेलियन लौटाया.
रहमत शाह भी लौटे पवेलियन
28.1 ओवर में रहमत शाह भी 36 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें रचिन रविंद्र ने आउट किया.
सैंटनर को मिली पहली सफलता
30.4 ओवर में अफगानिस्तान को छठा झटका लगा. इस बार मोहम्मद नबी को मिचेल सैंटनर ने 7 के स्कोर पर पवेलियन की राह लौटाई.
33.3 ओवर में राशिद खान हुए आउट
अफगान को सातवां झटका लगा. राशिद खान 8 रन पर आउट हुए.
139 पर सिमट गई अफगान
राशिद खान के बाद अफगान को एक के बाद एक झटका लगा. 34 ओवर में मुजीब 4 रन बनाकर आउट हुए. जबकि नवीन उल हक भी 34.2 ओवर में वहीं फज़ल हक भी 34.4 ओवर में आउट हो गए. न्यूज़ीलैंड ने 149 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बना लिया मन, बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को नहीं देंगे मौका, सामने आई बड़ी वजह