NZ vs AFG: "ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं...", न्यूज़ीलैंड से शर्मनाक हार के बाद भड़के अफगान कप्तान, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ डाला ठीकरा
NZ vs AFG: "ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं...", न्यूज़ीलैंड से शर्मनाक हार के बाद भड़के अफगान कप्तान, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ डाला ठीकरा

NZ vs AFG: इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान ने 18 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच खेला. उम्मीद जताई जा रही थी कि अफगान इस मैच में शानदार प्रदर्शन करेगी, हशमतुल्लाह शहिदी की अगुवाई वाली अफगान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बेहद ही निराश जनक प्रदर्शन किया. टीम इस मैच में काफी खराब फील्डिंग करते हुए भी नज़र आई, जिसकी वजह से अफगान को कीवी टीम के आगे 149 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला गावांना पड़ा. हार के बाद कप्तान हशमतुल्लाह अपने ही खिलाड़ियों पर भड़क उठे. उनका बयान चर्चा में है.

NZ vs AFG: प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़क उठे हशमतुल्लाह शहिदी

NZ vs AFG (5)

न्यूज़ीलैंड से करारी हार झेलने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शहिदी अपनी खराब फील्डिंग के बारे में खिलाड़ियों को नसीहत देने लगे. उन्होंने अपने बयान में कहा

“आपको वे कैच लेने होंगे। क्षेत्ररक्षण ख़राब था. हम उसकी वजह से थोड़ा उदास थे.’ आखिरी छह ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम ने खूब रन बनाए. 40वें ओवर से पहले हमने कुछ कैच छोड़े. हम सेट बल्लेबाजों को नहीं रोक सके. हमने कोशिश की लेकिन असफल रहे. हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन क्षेत्ररक्षण हमारे लिए चिंता का विषय था. इससे हमें दुख होगा. हमारे पास और भी खेल आने वाले हैं”.

NZ vs AFG: कैसा रहा हशमतुल्लाह शहिदी का प्रदर्शन

NZ vs AFG (6)

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहिदी ने इस मैच मे निराश प्रदर्शन किया. उन्होंने इससे पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखाया था. उन्होंने 36 गेंद में 14 रनों की धीमी पारी खेली थी. वहीं इस मैच में भी कप्तान ने खासा कमाल नहीं किया. इस बार वह 29 गेंद में महज 6 रन बनाकर आउट हुए. हशमतुल्लाह शहीदी क्रीज पर सेट होने के बाद अपना विकेट थ्रो कर देते हैं. हालांकि ऐसा करना टीम को बार-बार भारी पड़ सकता है. आने वाले मैच में शहिदी को अपनी धीमी पारी से उबरना होगा, नहीं तो अफगानिस्तान को इसका खामियाज़ा भुगतान पड़ा सकता है.

NZ vs AFG: न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की चौथी जीत

NZ vs AFG

इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने अफगान को हराकर विश्व कप 2023 में अपनी चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में टॉप पर विराजमान हो गई. बात इस मैच की करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगान 139 पर ही सिमट गई. न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में 149 रनों से अफगानिस्तान का पस्त कर दिया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बना लिया मन, बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को नहीं देंगे मौका, सामने आई बड़ी वजह