"अभी 50 शतक और ठोकेगा...", विराट कोहली को खतरनाक फॉर्म में देख हरभजन सिंह हुए हैरान, तारीफ में दे डाला ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli: "अभी 50 शतक और ठोकेगा...", विराट कोहली को खतरनाक फॉर्म में देख हरभजन सिंह हुए हैरान, तारीफ में दे डाला ऐसा बयान

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चौथे मुकाबले में 186 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी के दम पर विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक हो गए हैं. वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से 25 शतक पीछे है. हर कोई विराट के 100 शतक पूरे होनें का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लोगों का मानना है कि किंग कोहली जल्द ही सचिन के इस रिकॉर्ड के ध्वस्त कर सकते हैं. वहीं इस मामले को हवा देते हुए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा दिया है.

हरभजन सिंह ने Virat Kohli के शतकों लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Harbhajan Singh on Virat and Rohit

विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बल्लेबाजी के साथ फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी कामयाबी के पीछे उनकी अच्छी फिटनेस काफी योगदान है. शायद ही उन्हें खराब हेल्थ की वजह से मैदान से बाहर देखने को मिलता है. अन्था वह तीनों प्रारूपों में निरंतर खेलते हुए नजर आते हैं. यहीं कारण हा कि वह तेजी से रन बनाते हुए बड़े-बड़ों को धारशायी कर रहे हैं. विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक हो गए हैं. ऐसे में वह 50 शतक और जड़ सकते हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने  विराट के शतको की बड़ी भविष्यवाणी करते हुए  स्पोर्ट्स तक पर कहा,

''मुझे लगता है कि विराट 100 से ज्यादा शतक बना सकते हैं. यहां दो चीजें विराट के पक्ष में हैं, उसकी उम्र, और उसकी फिटनेस. वह 34 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस 24 साल के क्रिकेटर जैसी है. वह इस मामले में काफी आगे हैं. वह पहले ही 75 शतक जड़ चुके हैं और कम से कम 50 और बना सकता है. वह अपने खेल को जानते हैं और सभी प्रारूपों में खेलते हैं.''

सिर्फ विराट कोहली ही सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

Virat Kohli 28th test century: 1205 दिन बाद टेस्ट शतक जड़कर विराट कोहली ने तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड,विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे तेजी रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं. इसलिए उन्हें रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है. वह बड़ी तेजी से सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. उनके चाहने वाले उन्हें इस खास क्लब में शामिल होते हुए देखना चाहते हैं. उनकी 75वीं सेंचुरी के बाद लोगोंं की अपेक्षाए बढ़ गई है कि वह जल्द से जल्द इस मुकाम को हासिल करें. वहीं अब पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने  विराट के शतको की बड़ी भविष्यवाणी करते हुए  स्पोर्ट्स तक पर कहा,

''आपको लग सकता है कि मैं ज्यादा बोल रहा हूं, लेकिन यह संभव है. अगर सचिन का रिकॉर्ड कोई तोड़ सकता है, तो वो विराट कोहली हैं. बाकी सब उससे बहुत पीछे हैं। वह जानते थे कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना है, क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी गॉड गिफ्टेड मिली है. मुझे नहीं लगता कि वे यहां से रुकेंगे. उनकी तकनीक में कोई खराबी नहीं है और अगर होती भी है, तो वह उन पर काम करते हैं और उन्हें ठीक करते हैं.''

यह भी पढ़े: चौथा टेस्ट खत्म होने के बाद अश्विन-पुजारा में छिड़ी जुबानी जंग, एक-दूसरे पर एक के बाद एक लगा रहे हैं बड़े आरोप

Virat Kohli sachin tendulkar harbhajan singh indian cricket team