ENG vs IND: दूसरे दिन का मैच हुआ बारिश का शिकार, भारत का स्कोर रहा 125-4

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: 3 खिलाड़ी जो ओवल टेस्ट में भारतीय टीम के लिए होगें बेहद अहम

इंग्लैंड और Team India के बीच खेले जा रहे नॉटिंघम टेस्ट मैच का पहला दिन मेहमान टीम के नाम रहा। मगर दूसरा दिन पहले खराब रोशनी और फिर बारिश के चलते मैच को बीच में ही रोक दिया गया। दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने 1 विकेट गंवाया, लेकिन दूसरे सेशन में भारत बैक टू बैक विकेट गंवाता रहा। दूसरे दिन के खेल में 33.2 ओवर खेले गए, जिसके बाद भारत का स्कोर 125-4 का रहा।

Team India का स्कोर 125-4

Team India

पहले दिन के आखिरी में Team India ने 13 ओवर में बिना विकेट गंवाए 21 रन बनाए थे। दूसरे दिन की शुरुआत भी भारत के लिए अच्छी रही। पहले सेशन में जहां एक ओर भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व केएल राहुल ने मजबूत शुरुआत दी। लेकिन सेशन खत्म होते-होते भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवा दिया। जिन्हें ओली रोबिन्सन ने हिटमैन को 36 (107) रन पर आउट कर दिया।

दूसरे सेशन में तो मानो भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आई। रोहित के आउट होने के बाद तो मानो भारत ने विकेट गंवाने का सिलसिला सा शुरु कर दिया। रोहित के बाद चेतेश्वर पुजारा 4 (16) रन पर जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए। इसके बाद विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए। फिर अजिंक्य रहाणे 5 (5) पर रन आउट हो गए।

इसी के साथ जहां एक वक्त पर भारत का स्कोर 97-1 का स्कोर था, लेकिन फिर 112 के स्कोर पर भारत ने 4 विकेट गंवा दिए थे। 33.4 ओवर का खेल होने के बाद मुकाबले को रोक दिया गया। भारत का स्कोर 125-4 का स्कोर रहा। फिलहाल भारत 58 रनों से इंग्लैंड के बनाए 183 रनों का पीछा कर रहा है। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने 1 विकेट चटकाए और ओली रोबिन्सन ने 1 विकेट चटकाए।

भारत की बढ़ गई हैं मुश्किलें

Team India

नॉर्टिंघम टेस्ट में रोहित का विकेट गिरने के बाद Team India ने बैक टू बैक विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिर चुका है। अब खराब मौसम के चलते मैच को रोक दिया गया है, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी की है और ये वापसी उनके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कराई।

अब यदि भारत को दोबारा अपनी स्थिति में सुधार करना है, तो तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। अब सभी की निगाहें अर्धशतक बना चुके केएल राहुल व विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टिकी होंगी।

अंजिक्य रहाणे विराट कोहली टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत