यशस्वी, रिंकू, नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस का यह बल्लेबाज़ करेगा टीम इंडिया के लिए डेब्यू, कई दिग्गज खिलाड़ी ठोक चुके हैं दावा
Published - 16 May 2023, 10:15 AM

IPL 2023 में इस बार युवा खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से बवाल काटा है. इस सीज़न आईपीएल 2023 पूरी तरीके से बल्लेबाज़ों के हक में भी रहा है. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल, राजस्थान के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इस कड़ी में मुंबई इंडियंस के एक और खिलाड़ी का नाम भी शामिल होता है. वह जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस खिलाड़ी की भविष्यवाणी बड़े-बड़े दिग्गज भी कर चुके हैं.
तिलक वर्मा करेंगे डेब्यू
रवि शास्त्री भी कर चुके हैं दावा
"तिलक के पास अच्छी स्किल है. इस खिलाड़ी में चमक है. वह भारतीय मिडिल ऑर्डर में अच्छा करेगा. मुझे हैरान होगी की अगर तिलक आने वाले 6-8 महीने में टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते है".
बहरहाल रवि शास्त्री की बात से यह साफ हो गया कि तिलक ने दिग्गजों के मन में भी अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत जगह बना ली है.
शानदार रहा है सीज़न
यह भी पढ़ें: शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने विराट को दिया अपनी सफलता का श्रय, तो रुमर ससुर सचिन तेंदुलकर पर भी किया सनसनीखेज़ खुलासा