Rahul Dravid: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. लीग स्टेज के सभी 9 मैच जीतकर भारतीय टीम अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. इस सफर में जितना योगदान कप्तान रोहित शर्मा और टीम के अन्य खिलाड़ियों का है ठीक उतना ही योगदान हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भी है. भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज ने अपने संपूर्ण अनुभव का इस्तेमाल भारतीय टीम को मजबूत बनाने में किया है लेकिन विश्व कप के बाद उन्हें अपने पद को छोड़ना पड़ सकता है. सवाल है कि राहुल द्रविड़ की जगह कौन लेगा?
राहुल द्रविड़ क्यों छोड़ेंगे हेड कोच का पद?
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को 2021 टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उनका कार्यकाल विश्व कप 2023 तक ही है. हाल में कुछ रिपोर्टें आई हैं जिसके मुताबिक भारत के विश्व चैंपियन बनने की स्थिति में भी द्रविड़ बतौर कोच अपना कार्यकाल बढ़ाने को तैयार नहीं है. इसलिए यह तय हो गया है कि विश्व कप के बाद भारतीय टीम को नया कोच मिलना तय है.
लक्ष्मण के नाम की थी चर्चा
लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में ये चर्चा है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद टीम इंडिया में उनके साथी रहे और मौजूदा एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाया जा सकता है. लक्ष्मण द्रविड़ की अनुपस्थिति में कई दौरों पर भारतीय टीम को कोचिंग भी दे चुके हैं. हाल ही में एशियन गेम्स में जब टीम इंडिया ने गोल्ड जीता तो उस टीम के कोच लक्ष्मण ही थे. वे आयरलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे दौरे पर भी टीम को कोचिंग दे चुके हैं. ऐसे में अगले कोच के रुप में उनका दावा मजबूत नजर आता है लेकिन एक नए नाम की एंट्री हेड कोच की रेस को रोचक बना दिया है.
ये पूर्व खिलाड़ी बन सकता है अगला कोच
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में वीवीएस लक्ष्मण के साथ मजबूत दावेदार के रुप में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का नाम भी तेजी से उभरा है. 2003 और 2011 विश्व कप टीम के सदस्य रहे और द्रविड़ के साथ ड्रेसिंग रुप में लंबा अरसा गुजारने वाले नेहरा हाल के कुछ वर्षों में बतौर कोच मजबूती से उभरे हैं. नेहरा ने अपनी क्षमता साबित भी की है.
आरसीबी के गेंदबाजी कोच रहने के बाद गुजरात टायटंस के कोच के रुप में वे बेहद सफल रहे हैं. गुजरात को IPL 2022 का चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने IPL 2023 में भी टीम को फाइनल में पहुँचाया था. इन दो सीजन के दम पर ही वे हेड कोच की रेस में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली की जगह लेगा रोहित शर्मा का चेला, नंबर-3 पर मचा रहा है कोहराम