विराट या सिराज नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2024 में RCB को बनाएंगे चैंपियन, देखते ही 9 टीमों के फूल जाते हैं हाथ-पांव

Published - 04 Jan 2024, 10:33 AM

not virat kohli or mohammed siraj these 3 players can make rcb champion in ipl 2024

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन संभवत: मार्च से मई के बीच होना है. आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा अभी नहीं की गई है. लेकिन 19 दिसंबर को हुई नीलामी के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजी अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने और चैंपियन बनने के लिए अपनी अपनी रणनीति पर काम शुरु कर चुकी हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक ऐसी टीम है जो पिछले 16 सीजन में एक बार भी खिताब नहीं जीती है. एकबार फिर ये टीम अपने पहले IPL खिताब के लिए तैयार है. टीम में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन इस सीजन में पहली फ्रेंचाइजी को ऐसे खिलाड़ी मिले हैं जो टीम को चैंपियन बना सकते हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को टी 20 के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. ये ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर पलक झपकते ही मैच को विपक्षी टीम से खींच ले जाने की क्षमता रखता है. विश्व कप 2023 में मैक्सवेल तगड़े फॉर्म में दिखे थे और अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार जीत दिलाई थी. इसके अलावा नीदरलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप का सबसे तेज शतक और फिर भारत के खिलाफ टी 20 में भी उनके बल्ले से शतक निकला.

मैक्सवेल की ये बेहतरीन फॉर्म आरसीबी के लिए राहत की बात है और अगर ये फॉर्म बरकरार रही तो फिर RCB को IPL 2024 का चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता. ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 2021 में 14.25 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा था. पिछले 3 सीजन के 42 मैचों में 12 अर्धशतक की मदद से 1214 रन बनाने के अलावा उन्होंने 12 विकेट लिए हैं.

लॉकी फर्ग्युसन

Lockie Ferguson
Lockie Ferguson

19 दिसंबर को हुई नीलामी में आरसीबी (RCB) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा. 32 साल के फर्ग्युसन अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं और IPL में खेलने का अनुभव रखते हैं. साथ ही उनके पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ दुनिया के अलग अलग हिस्सों में होने वाली टी 20 लीग का भी अनुभव है जो आरसीबी की गेंदबाजी को मजबूत बनाएगा और टीम को पहली बार चैंपियन बना सकता है. फर्ग्युसन ने 38 IPL मैचों में 37 विकेट लिए हैं.

अल्जारी जोसेफ

alzarri joseph
Alzarri Joseph

RCB ने IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में 11 करोड़ की बड़ी रकम में अल्जारी जोसेफ को खरीद कर सभी चौंका दिया था. अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज हैं और हाल में इंग्लैंड के साथ संपन्न वनडे और टी 20 सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. जोसेफ दुनियाभर की टी 20 लीग खेलते हैं जिसका अनुभव RCB के काम आएगा. वे सिराज और फर्ग्युसन के साथ मिलकर टीम की गेंदबाजी को घातक बनाएंगे और चैंपियन बनने की संभावना को भी बढ़ाएंगे. जोसेफ ने 19 IPL मैचों में 20 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- 2024 में चमकेगी जडेजा की किस्मत, टीम इंडिया में मिलने जा रहा है ये बड़ा पद, रोहित-विराट सिर झुका कर मानेंगे हर बात

ये भी पढ़ें- ‘मुझे सिर्फ टेस्ट…’, अफ्रीका के परखच्चे उड़ाने के बाद घमंड में मोहम्मद सिराज, दे डाला ऐसा बयान, हैरत में मेजबान टीम

Tagged:

Alzarri Joseph Glenn Maxwell RCB Royal Challengers Bangalore Lockie ferguson IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.