विराट कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बताया क्रिस गेल ने अपने 175 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का दावेदार

Published - 09 Sep 2025, 11:40 AM | Updated - 09 Sep 2025, 12:02 PM

Chris Gayle 3

Chris Gayle : क्रिस गेल को टी20 क्रिकेट का बेताज बादशाह माना जाता है। ‘यूनिवर्सल बॉस’ के नाम से मशहूर गेल ने अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेली हैं, जिन्हें क्रिकेट इतिहास हमेशा याद रखेगा। खासकर उनका 175 रनों का तूफानी रिकॉर्ड आज भी टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी के तौर पर दर्ज है।

यह पारी क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी सपने से कम नहीं थी। लेकिन अब गेल ने खुद एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली नहीं, बल्कि एक और विस्फोटक बल्लेबाज उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखता है।

Chris Gayle ने खेली है ऐतिहासिक पारी

वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए साल 2013 आईपीएल सीजन में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर रिकॉर्ड 175 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे।

उनकी इस इनिंग को 12 साल बीत चुके हैं लेकिन आईपीएल इतिहास में कोई भी खिलाड़ी आजतक इसके नज़दीक नहीं पहुंच पाया हैं। वहीं अब क्रिस गेल ने दावा किया है कि एक भारतीय खिलाड़ी उनका रिकॉर्ड ज़रूर तोड़ेगा।

विराट कोहली नहीं, बल्कि यह बल्लेबाज़ तोड़ेगा मेरा रिकॉर्ड: Chris Gayle

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा की उनका रिकॉर्ड विराट कोहली नहीं बल्कि भारतीय युवा बल्लेबाज़ और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल तोड़ सकते हैं।

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं, मुझे लगता हैं आईपीएल में जिस हिसाब से युवा बल्लेबाज़ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, आप उनका खेलने का अंदाज़ और स्ट्राइक रेट देखिए।"

गेल ने आगे कहा "निकोलस पूरन और यहाँ तक की शुभमन गिल भी यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं क्योकि वह शानदार खिलाडी हैं और एक बार जब वह लय में आ जाते हैं तब उनको रोक पाना मुश्किल हो जाता हैं।

मुझे जायसवाल और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाज़ी भी पसंद हैं और यहाँ तक की 14 साल का वैभव सूर्यवंशी भी, यहाँ तक की वो भी मेरे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।"

कोहली, केएल, धोनी, जडेजा.. क्रिस गेल ने चुनी IPL की ऑलटाइम प्लेइंग-XI, 7 भारतीय खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन से हुए प्रभावित गेल

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का भी ज़िक्र किया और उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। मात्र 14 साल की उम्र में वैभव आईपीएल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाडी बने। उन्होंने इस सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों पर 101 रन बनाए।

जब गेल से पूछा गया की उस उम्र में वह क्या कर रहे थे तब उन्होंने बताया कि वह हाई स्कूल में थे और अंडर-14 क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि "क्रिकेट काफी तर्रकी कर चूका हैं, जहाँ वैभव जैसे कम उम्र वाले युवा खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत में ही आईपीएल जैसे बड़े मंच पर छा जाते हैं।"

Chris Gayle का IPL करियर : यूनिवर्स बॉस की कहानी

क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम IPL इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर इस कैरेबियाई दिग्गज ने लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

गेल ने IPL की शुरुआत 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स से की, लेकिन असली पहचान उन्हें 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली। चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनके छक्के आज भी फैंस की यादों में हैं। 2011 और 2012 में उन्होंने लगातार ऑरेंज कैप जीती और IPL में अपनी बादशाहत साबित की।

उनका सबसे यादगार पल 2013 में आया, जब उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175* रन बनाए। यह अब तक का IPL और T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उस पारी में उन्होंने 17 छक्कों और 13 चौकों लगाए थे।

RCB के बाद साल 2018 आईपीएल ऑक्शन में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने अपनी टीम में शामिल किया और 2021 तक इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा रहे।

उनके ओवरॉल IPL करियर की बात की जाए तो उन्होंने 142 मैचों में 148.96 के स्ट्राइक रेट और 39.72 के औसत से 4,965 रन बनाए, जिसमे 31 अर्धशतक और छह शतक शामिल हैं।

इस दौरान उन्होंने 357 छक्के भी लगाए जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड लंबे समय तक उन्हीं के नाम रहा।

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने साबित किया कि T20 क्रिकेट केवल खेल नहीं बल्कि मनोरंजन भी है। उनका नाम और उनकी पारियाँ हमेशा IPL के इतिहास का अहम हिस्सा बनी रहेंगी।



ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 में संजू सैमसन को करना पड़ेगा बेंच गर्म, सूर्या-गंभीर करेंगे नजरअंदाज!

क्रिस गेल ने साल 2013 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों पर 175* रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। यह आईपीएल और टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

क्रिस गेल का मानना है कि भारतीय युवा बल्लेबाज़ और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भविष्य में उनका 175 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उनके अनुसार गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और यहाँ तक कि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें यह क्षमता है।