Virat Kohli: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्कवॉड घोषित होने से पहले कई बार मीडिया में ये खबर चली थी कि विराट कोहली विश्व कप से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्टों के मुताबिक किंग कोहली की स्ट्राइक रेट चयनकर्ताओं के लिए मुसीबत थी. धीमे स्ट्राइक रेट की वजह से विराट को टी 20 विश्व कप के लिए फेवरेट नहीं माना जा रहा था.
हालांकि हर तरह की अटकलों को विराम देते हुए बीसीसीआई ने जब विश्व कप के लिए टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान किया तो विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम उसमें शामिल था. प्रेस कांफ्रेंस में भी अजीत अगरकर ने उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर कोई चिंता नहीं जताई. उनका आईपीएल 2024 में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. इसलिए उनकी फॉर्म की चिंता का कोई सवाल भी नहीं है. हां एक खिलाड़ी की फॉर्म ने टीम को मुश्किल में जरुर डाल दिया है, जो विश्व कप 2024 में सबसे बड़ी परेशानी है.
Virat Kohli नहीं इस खिलाड़ी की फॉर्म बनी मुसीबत
- टी 20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म भारतीय टीम की चिंता का विषय नहीं है. चिंता अगर किसी खिलाड़ी की फॉर्म को लेकर है तो वो हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा.
- रोहित (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 में बेहद साधारण रहे हैं. सीएसके के खिलाफ लगाए उनके शतक को छोड़ दें तो पूरे सीजन में उन्होंने कोई ऐसी पारी नहीं खेली है जिसे याद किया जा सके.
- 12 मैचों में एक शतक के अलावा वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. कई बार ने शून्य और 10 से नीचे के स्कोर पर आउट हुए हैं. पिछले 5 मैच में वे सिर्फ 33 रन बना सके हैं.
- उनके खराब फॉर्म का असर मुंबई के प्रदर्शन पर पड़ा है और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है. विश्व कप के शुरु होने में अब 30 दिन से भी कम समय बचा है ऐसे में रोहित की खराब फॉर्म ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ से लौटते हुए मुसीबत में फंसे फ्लाइट में बैठे KKR के खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर प्रशासन ने नहीं करने दिया लैंड
विश्व कप में बनाने होंगे रन
- विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही टीम इंडिया के 2 सबसे बड़े बल्लेबाज है. दोनों के खेलने का तरीका बिल्कुल अलग है और दोनों ही सफल हैं.
- टी 20 फॉर्मेट में जो काम रोहित शर्मा कर सकते हैं वो विराट नहीं कर सकते. रोहित पहले ओवर से ही गेंदबाज पर अटैक कर सकते हैं. विराट को थोड़ा समय चाहिए होता है.
- रोहित ने विश्व कप 2023 में जैसी शुरुआत दी थी उसे सभी ने देखा था. वैसी ही शुरुआत टी 20 विश्व कप में भी उन्हें देनी होगी. तभी भारतीय टीम की स्थिति और जीतने की संभावना मजबूत होगी.
जल्द लौटेंगे फॉर्म में
- विश्व कप 2024 में प्रदर्शन करना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर का सबसे बड़ा टेस्ट है. वे पारी की शुरुआत करते हैं इसलिए उनके प्रदर्शन पर टीम का प्रदर्शन निर्भर करेगा.
- हालांकि रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर उठ रहे सवालों के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उनके लिए सकारात्मक बात कही है. क्लार्क ने कहा कि, रोहित शर्मा के लिए फॉर्म में वापस आना सिर्फ समय की बात है. वे जल्द फॉर्म में लौट आएंगे.
- बता दें कि रोहित अबतक 151 अंतराष्ट्रीय मैचों में 31.29 की औसत से 3974 रन बना चुके हैं जिसमें 5 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं.
Vital for India's chances in the World Cup, biggest test in his T20I career in June. https://t.co/M144OzFe6V
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2024
ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले इतने टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, वेन्यू का हुआ ऐलान