रोहित-विराट नहीं शुभमन गिल ने क्रिकेट जगत में मचाया कोहराम, रचा ऐसा इतिहास जो सचिन जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके

Published - 24 Dec 2023, 05:51 AM

not virat kohli and rohit sharma shubman gill on the forbes india cover page

Shubman Gill: रोहित शर्मा, विराट कोहली के बाद शुभमन गिल एक ऐसे बल्लेबाज के रुप में उभरे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीता है. साल 2023 गिल के करियर के लिए बेहद यादगार रहा है. इस युवा बल्लेबाज ने हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं. अब इस साल के खत्म होते होते इस बेहतरीन बल्लेबाज के लिए एक बड़ी और अहम खबर आई है, जो उनके फैंस को भी खुश कर सकती है. उन्होंने ऐसा इतिहास रच दिया है जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके.

Shubman Gill ने रोहित और विराट को पीछे छोड़ रचा इतिहास

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत के सबसे बेहतरीन युवा क्रिकेटर के रुप में उभरे हैं और उनमें भारतीय क्रिकेट का भविष्य देखा जा रहा है लेकिन आज भी इंडियन क्रिकेट के सबसे बड़े पोस्टर बॉय रोहित और विराट ही हैं. लेकिन दुनिया की एक प्रतिष्ठित मैग्जिन ने अपने कवर फोटो के लिए इन दोनों दिग्गजों को नहीं बल्कि गिल को चुना है.

जी हां...फोर्ब्स प्रत्रिका ने अपने भारतीय एडिशन में साल के आखिर में अपने कवर पेज पर शुभमन गिल की तस्वीर लगाई है. साथ ही लिखा है 7 शतक लगाने के साथ ही इंटरनेशनल के साथ IPL में एक बेहतरीन खिलाड़ी के रुप में उभरे गिल के लिए ये साल बेहतरीन रहा है. पत्रिका हर साल खेल, सिनेमा क्षेत्र के सबसे सफल लोगों में से किसी एक अपने कवर पेज पर जगह देती है.

खत्म की बाबर आजम की बादशाहत

SHUBMAN GILL
Shubman Gill

24 साल के खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विश्व कप के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया था. गिल ने 951 दिन तक वनडे क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज रहे बाबर आजम को पछाड़कर ये ताज हासिल किया था. शुभमन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेले इस वजह से अब वे फिर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चले गए हैं जबकि बाबर ने नंबर 1 का ताज हासिल कर लिया है. गिल के 810 अंक हैं जबकि बाबर के 824.

शुभमन गिल पर दुनिया की निगाहें

Shubman Gill
Shubman Gill

सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के बाद माना जा रहा है विश्व क्रिकेट को रुल करने वाले अगले बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हो सकते हैं. इस संभावना के पीछे गिल का तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन है जिसमें निरंतरता रही है. 2019 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले गिल पिछले 1 साल से तीनों फॉर्मेट में नियमित रुप से खेल रहे हैं. 18 टेस्ट में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 966, 44 वनडे में 6 शतक जिसमें एक दोहरा शतक है और 13 अर्धशतक लगाते हुए 2271 और 13 टी 20 में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए वे 312 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम

ये भी पढ़ें- IPL की कठपुतली बनकर रह गया है भारत का ये स्टार खिलाड़ी, देश के लिए खेलने के समय हो जाता है चोटिल