VIDEO: उमरान मलिक नहीं, बल्कि ये भारतीय तेज गेंदबाज तोड़ेगा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड, 160KMPH की गति से तोड़ता है स्टंप

Published - 18 Jul 2023, 11:50 AM

VIDEO: Umran Malik मलिक नहीं, बल्कि ये भारतीय तेज गेंदबाज तोड़ेगा Shoaib Akhtar का रिकॉर्ड, 160KMPH क...

Umran Malik: टीम इंडिया में हमेशा से ही तेज़ गेंदबाज़ की कमी रही है. कई अरसे बाद टीम इंडिया को उमरान मलिक (Umran Malik) जैसा तेज़ गेंदबाज़ मिला था. उन्होंने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया था. एक समय उनकी तुलना पाकिस्तान के घातक गेंदबाज़ शोएब अख़्तर से हो रही थी. लेकिन जब उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला तब वह खासा प्रभावित नहीं कर सके. हालांकि अब टीम इंडिया को उमरान मलिक से भी अधिक तेज़ गेंद करने वाला गेंदबाज़ मिला है, जो शोएब अख्तर का भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

Umran Malik से भी तेज़ गेंद फेकता है ये गेंदबाज़

Avinash Singh

एक समय उमरान मलिक (Umran Malik) टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ी विभाग के भविष्य माने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. उमरान मलिक के पास रफ्तार तो है लेकिन वह सटीक लाइन-लेंथ की वजह से पीछे रह जाते हैं. लेकिन अब उमरान मलिक से भी तेज़ गेंदबाज़ी करने वाला गेंदबाज़ मिल चुका है, जिसका नाम अविनाश सिंह हैं. आप इस तेज़ गेंदबाज़ की गति देखकर हैरान रह जाएंगे.

यहां देखें वीडियो -

160 की गति से डालता है गेंद

Avinash Singh

तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) से भी घातक गेंदबाज़ करने वाले अविनाश सिंह (Avinash Singh) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कैंप का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला. लेकिन उन्होंने अभ्यास मैच में अपनी तेज़ रफतार की गति से खासा प्रभावित किया है.

वह इस साल आरीसीबी खेमें का हिस्सा थे. सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह 160 की स्पीड से गेंदबाज़ी कर रहे हैं. हालांकि वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी तेज़ रफतार की गति को आरीसीबी के बल्लेबाज़ समझने में विफल रहे.

60 लाख रुपये में बनाया गया हिस्सा

Avinash Singh

दिसंबर 2022 में हुए ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 60 लाख रुपये में अपने खेमें में शामिल किया था. बता दें कि अविनाश सिंह जम्मू कशमीर के रहने वाले हैं. पहले वह टेनिस क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन अचानक उनकी किसमत पलट गई और आरसीबी ने उन्हें 60 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. हालांकि 24 साल का ये तेज़ गेंदबाज़ भविष्य में कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकता है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Avinash Singh Umran malik SHOAIB AKHTAR RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.