तिलक वर्मा नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे एशिया कप 2023 में जगह पाने के असली हकदार, एक तो 55 की औसत से कूटता है रन

Published - 26 Aug 2023, 07:16 AM

Tilak Varma नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे एशिया कप 2023 में जगह पाने के असली हकदार, एक तो 55 की औसत से...

Tilak Varma: 21 अगस्त को बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया. हालांकि भारतीय टीम के स्क्वाड में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिला तो, कुछ खिलाड़ियों की लंबे अरसे बाद टीमे में वापसी हुई है.

अजीत अगरकर ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में तिलक वर्मा को मौका दिया है, जिन्होंने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे की तिलक वर्मा (Tilak Varma)की जगह वह तीन खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हो सकते थे, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है.

संजू सैमसन (Sanju Samsom)

Sanju Samson

एशिया कप 2023 के लिए संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर रखा गया है. हालांकि तिलक वर्मा (Tilak Varma)की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता था. संजू के शामिल होने से टीम इंडिया का मध्यक्रम मज़बूत हो सकता था. वह टीम के लिए तूफानी पारी भी खेल सकते थे. इसके बावजूद भी उन्हें निराश किया गया.

उन्होंने 13 वनडे मैच में 55.71 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में 51 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में वह तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल हो सकते थे.

यशस्वी जायसावल (Yashasvi Jaiswal)

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसावल ने आईपीएल 2023 में 48.07 की औसत से 625 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिला, जहां पर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया, उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने टी-20 सीरीज़ में भी खासा प्रभावित किया था.

ऐसे में वह तिलक वर्मा की जगह एक अच्छा विकल्प हो सकते थे. यशस्वी जायसावल ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच में 88.67 की औसत के साथ 266 रन बनाए हैं. इसके अलावा 5 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 33 की औसत के साथ 132 रनों को अपने नाम किया है.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

Mayank Agarwal

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल भी तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं. उनके पास टीम इंडिया में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. वह भारत के लिए मिडिल ऑर्डर के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज़ की भी भूमिका निभा सकते थे. उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच में 41.33 की औसत के साथ 1488 रन बनाए हैं. इसके अलावा 5 वनडे मैच में उन्होंने 86 रन बनाए हैं. हालांकि वनडे में मयंक का आंकड़ा कुछ खास नहीं है. लेकिन उन्होंने लिस्ट A में 104 मैच खेलते हुए 46.83 की औसत के साथ 4637 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

MAYANK AGARWAL asia cup 2023 Sanju Samson Tilak Varma yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.