Temba Bavuma: मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा सबसे कम हाइट वाले खिलाड़ी माने जाते हैं. इसके अलावा बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम भी दुनिया के 10 सबसे छोटी हाइट वाले खिलाड़ियों में शामिल होते हैं, लेकिन इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जो इतिहास में अब तक सबसे छोटी हाइट का क्रिकेटर रहा है और छोटी हाइट के मामले में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड आज तक कायम है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
Temba Bavuma से भी छोटी हाइट का है ये खिलाड़ी
दरअसल क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी गुज़रे, जो अपनी छोटी हाइट के लिए पहचाने गए, लेकिन न्यूज़ीलैंड की ओर से 9 टेस्ट मैच खेलने वाले क्रूगर वैन विक (Kruger van Wyk)का रिकॉर्ड अब तक कायम है. वे अब तक के सबसे छोटी हाइट वाले क्रिकेटर हैं. उनकी लंबाई केवल 4.75 फीट है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए 9 इंटरनेशलल मैच में भाग लिया है. हालांकि केवल 1 साल में ही उनका इंटरनेशल करियर खत्म हो गया.
साउथ अफ्रीका में हुआ जन्म
क्रूगर वैन विक का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था, लेकिन अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर की मौजदगी में उन्हें प्रोटियाज़ टीम से खेलने का मौका कभी नहीं मिला. इसके बाद क्रूगर वैन विक ने न्यूज़ीलैंड का रुख किया और उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस स्टैग्स के लिए खेलना शुरू किया और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें न्यूज़ीलैंड की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला. खास बात ये है कि उन्हें गृह देश साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही डेब्यू करने का मौका मिला था.
ऐसा रहा क्रूगर वैन विक का इंटरनेशल करियर
44 साल के क्रूगर वैन विक ने न्यूज़ीलैंड के लिए साल 2012 में डेब्यू किया. उन्होंने अपने करियर में 9 टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने 17 पारियों में 21.31 की औसत के साथ 341 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी अपने नाम किया. हालांकि न्यूज़ीलैंड के लिए उन्होंने खासा कमाल नहीं किया, जिसके लिए उन्हें दुबारा टीम में मौका नहीं मिल सका.
ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा