गिल या हार्दिक नहीं बल्कि यह ऑलराउंडर बन सकता है टीम इंडिया का अगला परमानेंट टी-20 कप्तान, हारे हुए मैच को जीत में बदलने का रखता है दम

Published - 11 Apr 2025, 10:19 AM

गिल या हार्दिक नहीं बल्कि यह ऑलराउंडर बन सकता है टीम इंडिया का अगला परमानेंट टी-20 कप्तान, हारे हुए...
गिल या हार्दिक नहीं बल्कि यह ऑलराउंडर बन सकता है टीम इंडिया का अगला परमानेंट टी-20 कप्तान, हारे हुए मैच को जीत में बदलने का रखता है दम  Photograph: ( Google Image )

Shubman Gill : रोहित शर्मा के टी20 प्रारूप से इस्तीफा देने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया. खेल एक्सपर्ट का माना है कि सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2026 में टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाती है तो यादव से कप्तानी ली जा सकती है और बीसीसीआई किसी ओर खिलाड़ी को कैप्टेंसी सौंप देगी.

सूर्या के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और हार्दिक पांड्या को बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन, आईपीएल के बीच एक ऑल राउंडर ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया. जिसे आगामी दिनों में टीम इंडिया का अगला परमानेंट टी-20 कप्तान बनाया जा सकता है.

सूर्या के बाद Shubman Gill या हार्दिक होंगे कप्तान ?

सूर्या के बाद Shubman Gill या हार्दिक होंगे कप्तान ?
सूर्या के बाद Shubman Gill या हार्दिक होंगे कप्तान ? Photograph: ( Google Image )

टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव इन दिनों टीम इंडिया के कप्तान है. उनके सामने एक चुनौती है. अगर, वह उससे पार पा लेते हैं तो उन्हें उनकी कप्तानी की कुर्सी बची रह सकती है अन्यथा उन्हें इस पद से हटाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट की माने भारत में साल 2026 में टी20 विश्व कप खेला जाना है. अगर, सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया टाइटल नहीं जीती है तो बीसीसीआई नए कप्तान की तलाश में जुड़ जाएगा.

ऐसे में बड़ा सवाल यह कि सूर्या के बाद अगला टी20 कप्तान कौन है. खबरे की माने तो शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है. आईपीएल में अच्छा कर रहे है और जिम्मबाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज कप्तान के रूप में नजर आ चुके हैं. जबकि इस रेस में अनुभी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का भी नाम आगे चल रहा है. मगर इस बीच एक युवा खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है जो गिल और हार्दिक के सपनों पर पानी फेर सकते हैं.

ये ऑल राउंडर परमानेंट बन सकता है टी-20 का कप्तान

आईपीएल 2025 में अधिकांश टीमों की कमान भारतीय खिलाड़ियों के पास है. इस दौरान एक युवा ऑल राउंडर ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. वह खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि बाएं हाथ के स्पिनर ऑल राउंडर अक्षर पटेल हैं.

जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज किए जाना के बाद नया कप्तान नियुक्त किया, पटेल की कप्तानी में दिल्ली शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी के चर्चे हर जुबां पर है. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं उन्हें भविष्य में टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

Axar Patel ने IPL में अपनी कप्तानी से किया प्रभावित

दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी डीसी ने आईपीएल के 18वें सीजन में अभी कुल 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें चारों मैचों में जीत मिली है. इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों को तो दिया है जा रही है. मगर सेहरा कप्तान के सर भी बंध रहा है. क्योंकि, उन्होंने कमाल की कैप्टेसी की है. लखनऊ के खिलाफ करीबी मुकाबले में 1 विकेट से जीत मिली तो चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ 25 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की.

वहीं बीती रात आरसीबी को आरसीबी के घर में धूल चटा दी. पहले 6 ओवर्स में ऐसा लग रहा था कि दिल्ली हार जाएगी. मगर तात देनी होगी पटेल की कप्तानी की, उन्होंने शानदार कप्तानी का परिचय दिया, गेंदबाजों को परिस्थिति के अनुसार रूटेड किया और सफल मिली. यही कारण हैं कि वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े खिलाड़ी पटेल की कैप्टेंसी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यह भी पढ़े: ''मैं उसके फॉर्म को लेकर चिंतित...'' रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर पूर्व खिलाड़ी ने दी ये खास सलाह, अब IPL में होगी रनों की वर्षा

Tagged:

shubman gill hardik pandya axar patel indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.