शुभमन गिल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma के साथ शुभमन गिल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म!

Rohit Sharma: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए वेस्टइंडीज़ रवाना हो चुकी है. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. टीम इंडिया के नियामित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तानी के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे. हालांकि सामने आई नई रिपोर्ट की मानें तो पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकता है. इस खिलाड़ी का लोहा कोच राहुल द्रविड़ ने भी माना है.

Rohit Sharma के साथ ये बल्लेबाज़ करेगा ओपन

Rohit Sharma

हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और शुभमन गिल  (Shubman Gill)पिछले कई महीनों से भारतीय टीम के लिए ओपन कर रहे हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव हो सकता है और रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की पहली पसंद भी यशस्वी जायसवाल है. ऐसे में ये माना जा रहा है क शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल कर चुके हैं साबित

Yashasvi Jaiswal

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में धूम मचाने वाले यशस्वी जायसवाल ये साबित कर चुके हैं की वह एक बड़े मैच के खिलाड़ी है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले यशस्वी जायसवाल भी अपना दम दिखा चुके हैं. उन्होंने अभ्यास मैच में 76 गेंद में 54 रनों री पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने 118 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाज़ी की थी. वहीं शुभमन गिल  नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा की जगह ले सकते हैं जिन्हें इस सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया है.

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में खेले गए 14 मैच में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए थे. जिसकी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए चयनित किया गया.  वहीं शुभमन गिल की बात करों तो उनके पास टेस्ट में 16 मैच का अनुभव है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैच खेलते हुए 32.89 की औसत के साथ 921 रन बनाए हैं.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

shubman gill WI vs IND Rohit Sharma yashasvi jaiswal