T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. उससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी अगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.
इस सीरीज में शिवम दुबे और रिंक सिंह जैसे युवा प्लेयर से अपनी बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी. लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इन खिलाड़ियों के नजरअंदाज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी के चहेते को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल कर सकते हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में....
T20 World Cup 2024: इस प्लेयर के पास बड़ा मौका!
टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले टीम इंडिया टी20 प्रारुप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई. इन प्लेयर की वापसी के बाद कई प्लेयर को मुश्किल हो सकती है. जबकि कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टी20 विश्व कप के स्क्वाड का चयन करते हुए ऑल राउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नाम जहन में रखना चाहेंगे. चाहर इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने धोनी की कप्तानी में चेन्नई को काफी मैच जीताए हैं. दीपक बल्ले और गेंद करिश्मा करने की कुबत रखते हैं.
जिसका फायदा भारत को विश्व कप में मिल सकता है. बता दें कि चाहर ने भारत के लिए 25 टी20I आई खेले हैं. जिसमें 31 विकेट लिए हैं. हालांकि उन्हें इस दौरान ज्यादा बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. दीपक अंत में बड़े शॉट्स लगाने का माद्दा रखते हैं.
शिवम दुबे और ऋतुराज हो सकते हैं बाहर?
टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए खिलाड़ियों का चयन कर पाना चयनकर्ताओं के लिए भी आसान नहीं होने वाला है. उन्हें भी टीम चुनने में काफी माथा-पच्ची करनी पड़ सकती है. अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे ने बॉलिंग और बैटिंग में शानादार प्रदर्शन कर विश्व कप के लिए दावेदारी पेश कर दी है.
जैसे ही हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होती है तो दुबे को बाहर का रास्ता नापना पड़ सकता है. वहीं अगर ऋतुराज की बाद करें तो उन्होंने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पहले से टीम में सलामी बल्लेबाज के रुप कुंडली मार कर बैठे हैं. ऐसे में गायकवाड़ की जगह बनती हुई दिखाई नहीं पड़ रही हैं.
यह भी पढ़े: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा