New Update
KL Rahul: टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाजों की एक लंबी फेहरिस्त हैं. जिन्हें एक साथ स्क्वाड में चुना चयनकर्ताओं के लिए बड़ी चुनौती है. कप्तान के लिए मुश्किल होता हैं कि सीनियर कीपर के होते जूनियर प्लेयर को चुना जाए. संजू सैमसन किसी एक सीरीज में पूरे मैच नहीं खेल पाते हैं.
वहीं टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की जगह खतरे में पड़ती दिख रही है. लेकिन, चयनकर्ताओं के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का चांस दिया गया. लेकिन, वह फ्लॉप साबित हुए. अगर उनका ऐसा ही हाल रहा तो उनका बेस्ट रिप्लेसमेंट संजू या पंत नहीं बल्कि ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज साबित हो सकता है.
KL Rahul का रिप्लेसमेंट हो सकता है ये खिलाड़ी
- केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन, खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है.
- बता दें कि अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगी.जिसमें चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ी लोकेश राहुल पर बड़ा दाव खेलने का मन बना सकते हैं. उन्हीं वापसी की पीछे टीम मैनेजमेंट की यहीं सोच रही होगी. लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ वापसी कर रहे केएल राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं.
- उन्होंने पहले वनडे में 43 गेंदों में 31 रन बनाए. उनके धीमें स्ट्राइर रेट की वजह से मैच ड्रॉ के नतीजे पर पहुंच गया. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की होती को भारत पहले ही मैच को जीत चुका होता. इस खराब प्रदर्शन के बाद उनका पत्ता कटना तय है.
- लेकिन, एक खिलाड़ी केएल राहुल की जगह ले सकता है. उस खिलाड़ी का नाम संजू सैमसन या ऋषभ पंत नहीं बल्कि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) है जो बेहतरीन रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.
वनडे में भारत के लिए ठोक चुके हैं डबल सेंचुरी
- ईशान किशन टीम इंडिया के उबरते युवा विकेटकीपर बल्लेबाज है. वह ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. ईशान ओपनिंग करने से लेकर मध्य क्रम में खेलने की क्षमता रखते हैं. वह इन दोनों पोजिशन पर भारत के लिए खेल चुके हैं.
- इंटरनेशनल क्रिकेट में किशन बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ने का करिश्मा कर चुके हैं. ईशान ने आक्रामक बैटिंग करते हुए ईशान ने सिर्फ 131 बॉल में 210 रन बनाए, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 126 बॉलो का सामना किया.
ईशान किशन का वनडे में कुछ ऐसा रहा है करियर
- ईशान किशन फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ODI मैच खेला था.
- तब से वह टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी वापसी को लेकर तरह -तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
- ईशान का वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड अच्छा हैं. उन्होंने 27 वनडे मैचों की 24 पारियों में 42.40 की औसत से 993 रन बनाए हैं. जिसमें 1 दोहरा शतक और 1 शतक, 7 अर्धशतक शामिल हैं
- बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर किया जाता है तो ईशन किशन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. बसर्ते उन्हें एक चांस की दरकार हैं.