ईशान किशन की बदली किस्मत, टीम इंडिया में जगह पाने के जहां पड़े थे लाले, अब सीधे बने कप्तान

Published - 04 Aug 2024, 07:46 AM

ishan-kishan-will-captain-jharkhand-in-the-upcoming-domestic-tournament-2024-25

साल 2023 में ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारतीय टीम से खेलने का खूब मौका मिला. लेकिन साल 2024 ईशान के लिए अच्छा नहीं रहा. अब तक ईशान ने इस साल एक भी मुकाबला भारत के लिए नहीं खेला है. आईपीएल 2024 के बाद भी ईशान को नज़रअंदाज़ कर दिया गया. उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि अब ईशान आने वाली प्रतियोगिता में टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. उनकी मैदान पर वापसी होने वाली है.

Ishan Kishan बनेंगे कप्तान

  • ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी-20 विश्व कप 2024 के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
  • इसके अलावा वनडे सीरीज़ में भी उनका नाम नहीं था. हालांकि अब ईशान टीम इंडिया में मौका न मिलने की वजह से आने वाले घरेलू टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से भाग लेगें.
  • साथ ही वो झारखंड की अगुवाई करेंगे. ईशान आगामी रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग लेकर अपनी वापसी को भारतीय टीम में सुनिश्चित करेंगे.

आईपीएल 2024 में किया औसतन प्रदर्शन

  • भारतीय टीम से दूर चल रहे ईशान किशन से उम्मीद थी कि वो आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाज़ी कर अपनी जगह को टी-20 विश्व कप 2024 में बना लेंगे. लेकिन उन्होंने खास कमाल नहीं किया.
  • जिसकी वजह से उन्हें नज़रअंदाज़ होना पड़ा था. उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले गए 14 मैच में 22.86 की औसत के साथ 320 रनों को अपने नाम किया, इस दौरान उन्होंने 148.84 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 1 अर्धशतक अपने नाम किया.

बीसीसीआई इसलिए कर रही नज़रअंदाज़

  • दरअसल ईशान किशन साल 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 और वनडे सीरीज़ के अलावा 2 मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे.
  • लेकिन टेस्ट सीरीज़ से पहले उन्होंने अपना नाम टीम से वापिस ले लिया. उन्होंने मेंटल फटीग का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया था.
  • हालांकि बाद में उन्होंने बीसीसीआई के कहने के बावजूद रणजी में शामिल होकर अपनी उपलब्धता को स्पष्ट नहीं किया. ऐसे में बोर्ड ने नज़रअंदाज़ करना शुरु कर दिया. साथ ही उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर होना पड़ा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले केएल राहुल का बड़ा कारनामा, खुद खिलाड़ियों की करेंगे नीलामी, ऑक्शन को लेकर आया नया शेड्यूल

Tagged:

ISHAN KISHAN team india IND vs SL Ranji trophy