रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में साबित होगा कमजोर कड़ी, सेटिंग से प्लेइंग-XI में करता है एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के आगाज में एक महीने से भी कम समय शेष है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी बेताब है। पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025 (4)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के आगाज में एक महीने से भी कम समय शेष है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी बेताब है। पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन आउट ऑफ फॉर्म विराट कोहली और रोहित शर्मा को आगामी आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी माना जा रहा है। जबकि टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में साबित होगा भारत की कमजोर कड़ी!

Team india odi

आठ साल के बाद खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान और दुबई में खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट भारतीय प्रशंसकों के लिए कई मायनों से खास होने वाला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा से इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। चैंपियंस ट्रॉफी में जहां इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया की कमजोर कड़ी माना जा रहा था, वहीं अब फैंस का ध्यान केएल राहुल की तरफ चला गया है।

फ्लॉप प्रदर्शन से बढ़ा सकता है टीम की टेंशन 

केएल राहुल भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने टीम को कई जीत दिलाई है। तकनीकी रूप से सक्षम यह बल्लेबाज टीम को स्थिर और तेज शुरुआत देने की क्षमता रखता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में केएल राहुल टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रहे, जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम की कमजोरी कहा जा रहा है। 

आलोचनाओं का करना पड़ता है सामना 

केएल राहुल की खराब फॉर्म ने चयनकर्ताओं और क्रिकेट विशेषज्ञों को टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है।उनकी बल्लेबाजी शैली, धीमी बल्लेबाजी और दबाव में ठोस शुरुआत देने में असमर्थता के लिए अक्सर उनकी आलोचना की जाती है। इसके अलावा उनका आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल और सेमीफाइनल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। तीन फाइनल मैच में वह एक अर्धशतक की बदौलत 45 की औसत से महज 90 रन ही बना पाए। जबकि 3 आईसीसी सेमीफाइनल मुकाबलों में उनके नाम 22 की औसत के साथ 45 रन दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर का मनपसंद खिलाड़ी होने के चलते इस प्लेयर को मिली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह, 1 फीसद भी नहीं करता था जगह डिजर्व

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में खा गया मोहम्मद सिराज की जगह

Virat Kohli Rohit Sharma kl rahul Champions trophy 2025