Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय टीम में बदलाव होना तय है। 2027 में एक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट होना है। तब तक सीनियर खिलाड़ियों का फिट रहना मुश्किल है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ऐसी संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई को नई टीम तैयार करनी होगी, जो वनडे विश्व कप 2027 खेले।
इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में जो टीम उतारेगी। मेगा इवेंट में भी लगभग वही होगी, तो चलिए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में किसे मौका दे सकती है।
Team India की कमान संभाल सकते हैं हार्दिक पांड्या
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/13/X5ESsA4cDp8s1BnQWB60.png)
FTP के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) को दिसंबर 2026 में न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन फैंस का ज्यादा ध्यान वनडे सीरीज पर रहेगा। वनडे सीरीज की बात करें तो तीन मैच खेले जाएंगे। भारत की कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए हार्दिक पांड्या पर विचार किया जा सकता है, जो इस भूमिका को बखूबी निभा भी सकते हैं वो इस किरदार के लिए एक आदर्श विकल्प भी साबित हो सकते हैं। क्योंकि हार्दिक इससे पहले वनडे में भी कप्तानी कर चुके हैं।
शुभमन गिल बन सकते हैं उप-कप्तान
साथ ही हार्दिक पांड्या पिछले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान थे। हालांकि, चोट के कारण वे पूरा मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन उनकी लीडरशिप क्वालिटी काफी अच्छी है। ऐसे में उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, शुभमन गिल भी कप्तानी के लिए पसंद बन सकते हैं।
लेकिन परिपक्वता की कमी के कारण बीसीसीआई उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दे सकता। यही वजह है कि शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। क्योंकि बीसीसीआई उन्हें पहले से ही स्टार खिलाड़ी के तौर पर देख रहा है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मयंक यादव की एंट्री हो सकती है।
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
ऐसा इसलिए क्योंकि मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी। इसलिए मौजूदा समय में अर्शदीप सिंह या मयंक यादव में से किसी एक को चुना जा सकता है। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप कप्तान), संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़िए: 6,6,4,4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का क्लास! 548 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, बनाए इतने रन