रोहित-विराट नहीं बल्कि इस भारतीय क्रिकेटर का 365 दिन रहा चर्चा, साल 2023 में सबसे ज्यादा बार किया गया सर्च
Published - 12 Dec 2023, 02:10 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: साल 2023 में स्पोर्ट्स की दुनिया में कई बड़े इवेंट खेले गए. जिसमें आईपीएल के अलावा विश्व कप 2023 भी रहा. इस बार युवा खिलाड़ियों ने अपना खेल पूरी दुनिया को दिखाया औऱ भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. इसी बीच गूगल ने साल 2023 में सबसे ज्यादा भारत में सर्च होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. हालांकि खास बात ये रही कि साल 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को नहीं बल्कि किसी युवा खिलाड़ी को सबसे अधिक बार सर्च किया गया है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा है.
Rohit Sharma और विराट कोहली को छोड़ा पीछे
गूगल हर साल सबसे ज्यादा बार सर्च होने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करता है, जिसमें ज्यादातर स्टार खिलाड़ियों का नाम आता है, लेकिन इस बार गूगल सर्च में विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)काफी पीछे छूट गए और बाज़ी मार ली टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill)ने. गिल भारत में सबसे ज्यादा बार साल 2023 में सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी रहे. इसके बाद रचिन रविंद्र और मोहम्मद शमी को भी तीसरे स्थान मिला, वहीं चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंन विश्व कप में कमाल का खेल दिखाया. इसके अलावा डेविड बेकहम 5वें स्थान पर रहे. इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बेकहम, विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए मुंबई पहुंचे थे.
विश्व कप की तुलना में आगे निकला आईपीएल
विश्व कप आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट है, जिसे चार साल में एक बार खेला जाता है. हालांकि भारत में आईपीएल के सामने विश्व कप 2023 फीका पड़ गया. साल 2023 में भारत में आईपीएल को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया. वहीं विश्व कप दूसरे स्थान पर रहा, इसके अलाव तीसरे स्थान पर एशिया कप, चौथे स्थान पर वुमेंस प्रीमियर लीग, जबकि पांचवे स्थान पर एशियन गेम्स को सर्च किया गया.
सबसे ज्यादा बार सर्च किए गए क्रिकेट मैच
साल 2023 में भारत में सबसे ज्यादा बार इन क्रिकेट मैच को गूगल में सर्च किया गया है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम आयरलैंड
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में भारत पर बोझ बन गए हैं रोहित शर्मा, इन 3 कारणों से 2024 वर्ल्ड कप से करना चाहिए बाहर