रोहित या हार्दिक नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनने वाला है मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान, IPL 2024 से पहले मची खलबली

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma या Hardik Pandya नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनने वाला है मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान, IPL 2024 से पहले मची खलबली

Rohit Sharma- Hardik Pandya: आईपीएल 2023 के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडिया ने गुजरात के हार्दिक पंड्या को खरीद लिया . इस तरह 2 साल बाद हार्दिक की अपनी पुरानी टीम में वापसी हो गई है. स्टार ऑलराउंडर के मुंबई पहुंचने के बाद इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि हार्दिक और रोहित शर्मा में से मुंबई इंडिया का कप्तान कौन बनेगा.

ऐसा इसलिए क्योंकि स्टार ऑलराउंडर ने 2 साल तक गुजरात में कप्तान की भूमिका निभाई है. इस दौरान टीम का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा. ऐसे में उनके अपनी पुरानी टीम में शामिल होने पर रोहित या हार्दिक में से मुंबई की कप्तानी कौन संभालेगा, इस पर चर्चा चल रही है. इस मामले का खुलासा अब हुआ है.

Rohit Sharma-Hardik Pandya नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!

Rohit Sharma- Hardik Pandya

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालते नजर आ सकते हैं. इसका अंदाजा बुमराह की हालिया सोशल मीडिया स्टोरी से लगाया जा सकता है. बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक कोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'कभी-कभी चुप्पी सबसे अच्छा जवाब होती है'. भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज बुमराह अक्सर सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की. इसके बाद फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं.

हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद बताएंगे कहानी

publive-image

जसप्रीत बुमराह ने यह स्टोरी ऐसे समय में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ट्रेड होकर वापस मुंबई जा चुके हैं और उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने बुमराह की चुप्पी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मुंबई इंडियंस टीम में कुछ गड़बड़ है. इस वजह से बुमराह चिंतित हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मुंबई इंडियंस का परिवार अब एकजुट नहीं है, बंट गया है.

रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह को माना जा रहा कप्तान

जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के लिए कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार जसप्रीत बुमराह थे. लेकिन अचानक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)आ गए. ऐसे में बुमराह ने स्टोरी शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. ऐसा लग रहा है. हालांकि, इस मामले पर अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

लेकिन कई विशेषज्ञ और प्रशंसक यही अनुमान लगा रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो मुंबई हार्दिक की जगह बुमराह को कप्तान बनाएगी क्योंकि वह किसी भी कीमत पर बुमराह जैसे गेंदबाज को नहीं छोड़ेगी. इसका अंदाजा पिछले साल टीम के रवैये से लगाया जा सकता है. मालूम हो कि बुमराह चोटिल हो गए थे लेकिन फिर भी मुंबई ने उन्हें रिलीज नहीं किया.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 1 या 2 नहीं बल्कि इन 6 खिलाड़ियों की अचानक हुई टीम में एंट्री, आखिरी तीन टी20 के लिए बोर्ड ने घोषित की नई टीम

Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians jasprit bumrah